Published On: Mon, Aug 5th, 2024

रील बनाने झरने में उतरा युवक 150 फीट नीचे गिरा,VIDEO: दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया था; जंजीर को पकड़ रखा था, तेज बहाव में बह गया – Bijoliya News


सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए पानी के तेज बहाव के बीच पहुंचा युवक झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। युवक दोस्त के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। पानी के बहाव में उसका पैर फिसल गया। जान बचाने के लिए युवक ने सुरक्षा जंजीर को भी पकड़ा। दोस्त ने भी उसे बचाने क

.

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैया लाल बैरवा (26) शास्त्री नगर निवासी अपने 17 साल के दोस्त अक्षित धोबी के साथ सोमवार सुबह बाइक से मेनाल पिकनिक मनाने पहुंचा था।

सूचना के बाद पुलिस जाप्ता और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

सूचना के बाद पुलिस जाप्ता और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

दोनों चट्टानों पर पानी में नहा रहे थे
दोनों दोस्त चट्टानों पर नहा रहे थे। सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए कन्हैया लाल तेज बहाव के बीच चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया। पानी में बहते हुए उसने सुरक्षा जंजीर को पकड़ लिया। दोस्त अक्षित और स्थानीय गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया।

करीब पांच मिनट तक युवक खुद को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा।बहाव तेज होने से आखिर जंजीर से उसके हाथ छूट गए। वह करीब 100 मीटर बहता हुआ झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।

कन्हैया लाल बैरवा अपने दोस्त के साथ घूमने आया था।

कन्हैया लाल बैरवा अपने दोस्त के साथ घूमने आया था।

सुरक्षा के लिए लगा रखी है लोहे की जंजीर
बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया- मेनाल में सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग के लिए लोहे की जंजीर लगाई है। सुरक्षा के लिए स्लोगन लिखवा रखे हैं। किसी भी हादसे से बचने के लिए प्रशासन ने गोताखोरों की टीम लगा रखी है। पुलिस की तैनाती की गई। इसके बावजूद लोग नजरों से बचकर डेंजर पॉइंट पर पहुंच जाते हैं।

हादसे के दौरान स्थानीय गोताखोरों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया, पानी का तेज बहाव होने से जंजीर से उसके हाथ छूट गए।

एएसआई मल्टी टास्किंग मेनाल के इंचार्ज मुकेश पारीक ने बताया- युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य झरने में नीचे उतरे हैं। अभी तक युवक नहीं मिला है। कन्हैया लाल बैरवा मजदूर था और उसके परिवार में माता-पिता, भाई और पत्नी है। फिलहाल, युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है।

गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है।

हादसे की सूचना के बाद SDM और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

हादसे की सूचना के बाद SDM और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़िए…
राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर पानी, ट्रेनें कैंसिल, रूट बदला:पहाड़ टूटकर पटरी पर गिरा, मालगाड़ी डिरेल, हाईवे पर पानी भरा; प्रदेश में 5 मौतें

लगातार हो रही बारिश से राजस्थान में बाढ़ के हालात बन गए हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। पुष्कर सरोवर (अजमेर) ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। हाईवे पर ढाई से तीन फीट तक पानी बह रहा है। स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। (पूरी खबर पढ़िए)

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>