रिश्तों का खून: बुजुर्ग पिता के सीने पर बेटे ने दाग दीं पांच गोलियां, पड़ोसी ने दिया साथ; जानें मामला
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![रिश्तों का खून: बुजुर्ग पिता के सीने पर बेटे ने दाग दीं पांच गोलियां, पड़ोसी ने दिया साथ; जानें मामला Muzaffarpur News: Son killed his elderly father, committed crime with help of neighbor for property](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/09/muzaffarpur-news-son-killed-his-elderly-father-committed-crime-with-help-of-neighbor-for-property_08b46633872498436848b4ebdafb212d.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानाक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 65 वर्षीय हरिहर भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतक के छोटे बेटे ने अपने पड़ोसी अरुण कुमार के साथ मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। घटना के पीछे संपत्ति को लेकर पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हरिहर भगत पोल्ट्री फार्म के संचालक थे। घटना के वक्त वह अपने पोल्ट्री फार्म के बाहर खड़े थे, तभी छोटे बेटे बालेंद्र भगत और पड़ोसी अरुण कुमार ने मिलकर उन पर पांच गोलियां दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक के मंझले बेटे ने पुलिस को बताया कि उनका भाई बालेंद्र भगत और पड़ोसी अरुण कुमार ने मिलकर हत्या की है। वे लंबे समय से जमीन विवाद को लेकर परिवार के अन्य सदस्य से नाराज थे। इस विवाद को लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी और हरिहर भगत को धमकियां दी जाती थीं। दो साल पहले एक बार उनके पिता का हाथ भी तोड़ दिया गया था। मंझले बेटे के मुताबिक, आज सुबह उनके पिता को पोल्ट्री फार्म पर बुलाया गया, जहां दोनों ने मिलकर उन्हें गोलियों से भून डाला।
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने घटना को लेकर बताया कि हत्या का कारण परिवार के भीतर का विवाद था, जिसमें मृतक के छोटे बेटे और पड़ोसी का नाम सामने आया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है।