Published On: Thu, May 9th, 2024

रियल मैड्रिड UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में: सेमीफाइनल के दूसरे लेग में म्यूनिख को 2-1 से हराया;1 जून को डॉर्टमंड से भिड़ंत


  • Hindi News
  • Sports
  • Real Madrid UEFA Champions League Final 2024 Update | Madrid Vs Dortmund

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रियल मैड्रिड ने बायर्न म्यूनिख को 4-3 से हरा कर  UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। - Dainik Bhaskar

रियल मैड्रिड ने बायर्न म्यूनिख को 4-3 से हरा कर UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया।

रियल मैड्रिड यूएफा चैंपियंस लीग (UCL) के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने 9 मई को सेमीफाइनल के दूसरे लेग में बायर्न म्यूनिख को 2-1 से हराया। इस तरह दोनों लेग को मिला कर रियल मैड्रिड ने 4-3 से फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल के पहले लेग में दोनों टीमों ने 2-2 गोल किया था।

14 बार के यूरोपीय चैंपियन रियल मैड्रिड का सामना फाइनल में शनिवार 1 जून को वेम्बली में डॉर्टमंड से होगा। रियल मैड्रिड के लिए दोनों गोल जोसेलु ( जोस लुइस माटो ) ने किया। वहीं म्यूनिख के लिए एक मात्र गोल डेविस ने किया।

रियल मैड्रिड के लिए दोनों जोसेलु ( जोस लुइस माटो ) ने किया।

रियल मैड्रिड के लिए दोनों जोसेलु ( जोस लुइस माटो ) ने किया।

बायर्न म्यूनिख के डेविस ने किया पहला गोल
दोनों टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर थीं। मैच के 68वें मिनट में म्यूनिख के डेविस ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी और फाइनल के लिए राह आसान कर दिया। उन्होंने सेंटर सर्कल में साथी खिलाड़ी केन के बायीं ओर से दिए पास को गोल में तब्दील कर टीम को मैच में आगे कर दिया।

जोसेलु के गोल कर लेकर रहा विवाद
वहीं मैच के 88 वें मिनट में जोसेलु ने एंटोनियो रुडिगर के पास को गोल में तब्दील कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। जोसेलु के इस गोल को लेकर विवाद रहा। शुरुआत में गोल को ऑफ साइड करार दिया गया। लेकिन वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) ने गोल को सही करार दिया। वहीं उन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल 91वें मिनट में किया और इस तरह रियल मैड्रिड इस मैच में म्यूनिख से 2-1 से आगे हो गया।

जोसेलु के पहले गोल को रेफरी ने ऑफ साइड करार दिया था। बाद वीएआर ने गोल को सही करार दिया।

जोसेलु के पहले गोल को रेफरी ने ऑफ साइड करार दिया था। बाद वीएआर ने गोल को सही करार दिया।

पहले लेग में स्कोर बराबरी पर था
वहीं पहले लेग के खेले गए सेमीफाइनल में दोनों टीमें ने 2-2 गोल किए थे। यह मैच 2-2 की बराबरी पर था। ऐसे में दोनों लेग को मिला कर रियल मैड्रिड के चार गोल हो गए, जबकि बायर्न म्यूनिख के 3 गोल रहा।

कैसे दो लेग में होते है मुकाबले
राउंड ऑफ 16 से लेकर सेमीफाइनल तक के मुकाबले 2 लेग में खेले जाते हैं। एक-एक मैच दोनों क्लबों के घर में होते है। दोनों लेग में कुल मिला कर ज्यादा गोल करने वाली टीम को विजयी घोषित किया जाता है।

1955-56 से खेली जा रही है UEFA चैंपियंस लीग
दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का यह 32वां सीजन है। जिसका चैंपियन 10 जून को मिला जाएगा। लीग की शुरुआत 1955-56 में हुई थी। तब यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) द्वारा आयोजित लीग का नाम यूरोपियन चैंपियंस कप था। 1992 में नाम बदलकर UEFA चैंपियंस लीग कर दिया गया। हर सीजन इसमें 32 टीमें हिस्सा लेती है। इन टीमों को 8 ग्रुप में बांटा जाता है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>