राहुल बोले- मनुस्मृति मानने वालों को अंबेडकर से तकलीफ: शाह ने कहा था- कांग्रेस अंबेडकर की जगह भगवान का नाम लेती तो स्वर्ग मिल जाता
- Hindi News
- National
- Congress Leader Rahul Gandhi Update. Follow Rajya Sabha Constitution Debate, Manusmriti Vs Ambedkar, Amit Shah Latest News And Updates On Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर)
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा-
अभी एक फैशन हो गया है। अम्बेडकर, अम्बेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
अमित शाह के इस बयान को कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान बताया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर पोस्ट में कहा- मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर से तकलीफ बेशक होगी ही।
वहीं, जयराम रमेश ने बुधवार को कहा- शाह ने संसद में बाबा साहेब का अंबेडकर का अपमान किया। PM मोदी भी अंबेडकर का अपमान करते रहते हैं। उनके लिए झूठ ही सर्वोपरि है।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और RSS तिरंगे के खिलाफ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया। संघ परिवार के लोग पहले दिन से भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे।
आंबेडकर ने ये नहीं होने दिया, इसलिए उनके प्रति इतनी घृणा है। वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे।