राहुल गांधी बताएं कि वो हिंदू हैं या मुस्लिम, जाति जनगणना पर शोर के बीच BJP नेता ने पूछा

ऐप पर पढ़ें
पिछले कुछ दिनों से देश की संसद में जातीय जनगणना को लेकर शोर मचा हुआ है और इस मुद्दे पर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के एक विधान पार्षद ने राहुल गांधी का धर्म पूछ दिया है। बीजेपी के एमएलसी जीवन राम ने पूछा है कि राहुल गांधी बताएं कि वो हिंदू हैं या मुस्लिम? बीजेपी पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि देश के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि राहुल गांधी किस जाति या धर्म से आते हैं।
बीजेपी नेता ने कहा, ‘अब सवाल आ गया है कि राहुल गांधी को भी अपनी जाति बतानी ही चाहिए कि वो किस जाति के हैं। INDIA गठबंधन ने यह बहस छेड़ दी है कि जाति को लेकर कैसे आगे बढ़ना है तो सबसे पहले उनको (राहुल गांधी) बताना चाहिए कि वो किस जाति और धर्म से ताल्लुक रखते हैं। बचपन में हमें यह बताया गया कि हमलोग सनातनी परिवार से आते हैं।
जब हमारे दादाजी हिंदू थे तो हम भी हिंदू हुए और उस हिसाब से अगर कोई मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है तो वो मुस्लिम हुआ। तो उनको यह भी बताना चाहिए कि वो हिंदू हैं या मुस्लिम हैं? यह पूरे समाज को जानने का अधिकार भी है। यह आम जनता में चर्चा का विषय बन गया है।’