Published On: Wed, Jun 19th, 2024

राहुल गांधी को तेजस्वी देंगे मछली लंच, बर्थ डे पर ‘रोहू-झोर’ की हो गई डील


ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का भी सिलसिला जारी है। और इस बीच आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया। जिसका एक्स पर बधाई देते हुए राहुल गांधी ने अगले लंच की डिमांड रख दी। जो मछली से जुड़ी हुई थी। और फिर तेजस्वी ने तुरंत जवाब देते हुए निश्चित भाई कतला-फ्राइड रोहू झोर (ग्रेवी) और फिर अलगे लंच की डील भी पक्की हो गई। 


इससे पहले तेजस्वी ने राहु गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा था कि Happiest returns of the day brother राहुल गांधी

जिसके बाद राहुल गांधी ने रिप्लाई करते हुए लिखा आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई तेजस्वी। और इसी पोस्ट में राहुल ने आगे लिखा अगल लंच कतला या रोहू। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा निश्चित भाई कतला-फ्राइड रोहू झोर (ग्रेवी)

 

जिसके बाद अब तय हो गया है कि राहुल गांधी को तेजस्वी यादव जल्द मछली भोज देंगे। आपको बता दें इससे पहले बीते साल लालू परिवार ने राहुल गांधी को दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर मटन पार्टी दी थी। लालू यादव ने खुद बिहारी स्टाइल में मटन बनाया था। और राहुल गांधी ने मटन बनाने की रेसिपी भी पूछी थी। 

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>