Published On: Sat, May 4th, 2024

राहुल गांधी के पास कार न गाड़ी ऊपर से 50 लाख का कर्ज, 18 मामले भी दर्ज


हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति बताई है. कांग्रेस नेता के पास 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये अचल संपत्ति है.इसमें खुद खरीदी हुई 9 करोड़ चार लाख 89 हजार रुपये की संपत्ति है.

रायबरेली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है और कहां-कहां निवेश किया है. हलफनामे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी दी है.

राहुल गांधी द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिए गए संपत्ति और देनदारी के ब्योरे के मुताबिक, कांग्रेस नेता के पास 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें तीन करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपये के शेयर, 26 लाख 25 हजार 157 रुपये बैंक बैलेंस और 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने पास 11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपसे की मौजूदा बाजार मूल्य की अचल संपत्ति होने की भी जानकारी दी है. इसमें खुद खरीदी हुई 9 करोड़ चार लाख 89 हजार रुपये की संपत्ति और दो करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की विरासत में मिली संपत्ति शामिल है.

ये भी पढ़ें – ‘मनीष‍ स‍िसोद‍िया के ख‍िलाफ…’ सुप्रीम कोर्ट में अरव‍िंद केजरीवाल ने दी क्‍या-क्‍या दलीलें? सिंघवी बोले- मनी ट्रेल चार्ट…

नकद सिर्फ 55 हजार रुपये
राहुल गांधी ने बताया कि उनके पास 55 हजार रुपये नकद और 49 लाख 79 हजार 184 रुपये की देनदारी यानी कर्ज है. पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में उनकी सालाना आमदनी एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपये थी. राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल की डिग्री हासिल की है. उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली है.

न कार न अन्‍य कोई वाहन
राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके पास कोई मोटर कार या अन्य वाहन नहीं है लेकिन उन पर 49 लाख 79 हजार 184 रुपये की देनदारी है. अचल संपत्तियों में नई दिल्ली के महरौली के सुल्तानपुर गांव में लगभग 3.778 एकड़ की कृषि भूमि शामिल है, जो उनकी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की संयुक्त प्रॉपर्टी है. इसके अलावा गुरुग्राम में सिग्नेचर टॉवर्स में 5,838 वर्ग फुट का व्यावसायिक अपार्टमेंट (कार्यालय स्थल) है.

क्‍या है कमाई का जरिया
कांग्रेस सांसद ने घोषणा की है कि उनकी आय का स्रोत सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज, लाभांश और म्यूचुअल फंड से पूंजीगत लाभ है. उन्होंने 2022-23 के लिए अपनी कुल आय एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपये घोषित की है, जबकि 2021-22 में यह एक करोड़ 31 लाख चार हजार 970 रुपये थी.

ये भी पढ़ें – संसद के सामने फुटपाथ पर हुआ विस्‍फोट! सभी एजेंसियों ने मिलकर की मॉक ड्रिल, क्‍या है मकसद?

देशभर में चल रहे कई मामले
कांग्रेस नेता ने देशभर के विभिन्न राज्यों में अपने खिलाफ 18 मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. उन्होंने उल्लेख किया है कि उन्हें मार्च 2023 में एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा ‘मोदी समाज’ के खिलाफ दिए गए कथित अपमानजनक बयान के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत एक मामले में दोषी ठहराया गया था और दो साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. गुजरात के सूरत में प्रधान जिला न्यायाधीश की अदालत में एक अपील दायर की गई है और यह लंबित है. राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने चार अगस्त 2023 को इस सजा पर रोक लगा दी थी.

Tags: 2024 Loksabha Election, Congress leader Rahul Gandhi, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>