Published On: Sat, May 24th, 2025

रास्ता विवाद को लेकर मारपीट:पिता-बेटे को बांस और लाठी से पीटा, पत्नी से बदसलूकी; 2 हिरासत में

Share This
Tags




किशनगंज के मोहम्मदपुर स्कूल टोला में रास्ता को लेकर हुए विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। नौशाद आलम और उनके परिवार पर छह लोगों ने हमला कर दिया। घटना में नौशाद आलम (46) और उनके पुत्र मो. बक इस्लाम (18) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नौशाद ने थाने में दी शिकायत में बताया कि जहांगीर आलम (48), एहसानुल हक (30), रमजान (40), अशादी (26), अपसाना (40) और नरगिस खातून (50) ने उसके रास्ते पर जबरन टाटी लगा दी। बांस के फट्टे से सिर पर मारा विरोध करने पर जहांगीर आलम ने बांस का फट्टा नौशाद के सिर पर मार दिया। इससे उनका सिर फट गया और हाथ में भी चोट आई। बचाव में आए पुत्र बक इस्लाम को रमजान ने लाठी से मारा। बीच-बचाव करने आई नौशाद की पत्नी इसरतून निशा के साथ एहसानुल हक ने बदसलूकी की। सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज स्थानीय लोगों की मदद से मामला शांत हुआ। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। नौशाद ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>