Published On: Thu, Dec 12th, 2024

रानियां के गांव में पाइपलाइन पर दो पक्षों में विवाद: लोगों ने दूसरी गली से डालने की मांग की; विभाग ने बंद कराया कार्य – rania News

Share This
Tags



भड़ोलांवाली में पाइपलाइन के लिए खुदाई करते हुए जेसीबी मशीन।

रानियां के भड़ोलांवाली गांव में पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद पंचायती राज विभाग को निर्माण कार्य बंद करा दिया। लोगों ने दूसरी गली से पाइपलाइन डालने की मांग की है।

.

संजय कुमार, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, ओम प्रकाश सतपाल, सुखबीर सिंह, महावीर कुमार सहित कई लोगों ने विभाग द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन का विरोध किया। लोगों ने कहा कि गांव की फिरनी के बाहर बने जोहड़ का पानी दूसरे जोहड़ में डाला जा रहा है।

इसके लिए नजदीक लगती एक गली में से पाइप लाइन डालने का स्टीमेट बनाया गया। लेकिन वहां के लोगों ने इसका ऐतराज बता दिया । इसके बाद पंचायत ने एक प्रस्ताव डालकर दूसरी गली में से पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू करवा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही लोगों ने कड़ा ऐतराज जताया।

कार्यकारी अभियंता को दी शिकायत

उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता अंकुर गर्ग को लिखित रूप में शिकायत देकर पाइपलाइन को दूसरी गली में से डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव की फिरनी के बाहर बने जोहड़ का पानी गांव के बीच में बने जोहड़ में न डाला जाए। इससे जोहड़ के आसपास रहने वाले गरीब लोगों का परेशानियों का सामना करने पड़ेगा।

वहीं उपमंडल अभियंता अंकुर गर्ग ने बताया कि लोगों कि शिकायत को मध्य नजर रखते हुए कार्य करवाया जाएगा। जिससे गांव में किसी भी प्रकार का विवाद न हो।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>