Published On: Tue, Dec 10th, 2024

रात में सुनसान जगह पर मिले लड़का-लड़की, पुलिस से बोले – ‘हम तो..’ छूट गए अफसरों के पसीने – Young girl standing with Lover at roadside with Suitcase in Midnight suddenly escorted by cops Jaipur Police got stunned while searching



जयपुर. जयपुर में रात में सड़क किनारे सुनसान जगह पर खड़े लड़का-लड़की को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों दो सूटकेस में महंगी शराब भरकर ला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महंगी अंग्रेजी शराब की 28 बोतलों बरामद की हैं. दोनों रोड किनारे खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करके पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान नरपत सिंह (21) निवासी डीसीएम कोटा, वर्तमान पता दादी का फाटक झोटवाड़ा और कोमल वर्मा (20) निवासी अयोध्या उत्तरप्रदेश हाल निवास निर्मल विहार करधनी के रूप में हुई. घटना के संबंध में पुलिस ने तफसील से जानकारी देते हुए बताया, ‘सोमवार दोपहर करीब 3:15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दादी का फाटक के पास रोड किनारे लड़का-लड़की भारी सूटकेस के साथ खड़े हैं. दोनों ही किसी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों के पास महंगी अंग्रेजी शराब है.

सूचना पाकर मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों ने पूछा कि रात में यहां क्या कर रहे हैं? दोनों ने जवाब देते हुए कहा कि हम तो जयपुर जा रहे हैं. पुलिस ने जब सवालों की बौछार की तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने सूटकेस की तलाशी ली. आरोपी कोमल के सूटकेस में रेड लेबल विस्की की 8 बोतल और ब्लैक लेबल विस्की की 3 बोतलें मिलीं. आरोपी नरपत सिंह के सूटकेस में बैलेंटाइन विस्की की 12 बोतलें और येगरमाइस्टर की 5 बोतल की मिलीं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:01 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>