Published On: Mon, Nov 18th, 2024

रात में अगलगी, सुबह मिले 5 बारूद के डब्बे: भागलपुर में बारूद के पास 5 मीटर के दायरे में 7 कारतूस भी फैले थे, जांच में जुटी पुलिस – Bhagalpur News


भागलपुर में आज सुबह पांच बम जैसा दिखने वाला डिब्बा मिला है। मौके पर सात खोखे भी मिले हैं। महज 5 मीटर के आसपास पांचों डिब्बे बिखरे थे। बताया जा रहा कि देर रात असामाजिक तत्वों ने गोशाला में आग लगाई थी। अग्निशमन टीम बुलाई गई थी।

.

सोमवार को सुबह जब गाय को चारा देने के लिए घर वाले गए तो देखा आपत्तिजनक सामान बिखरा हुआ है। मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहल्ले का है।

देर रात गोशाला में लगी थी आग।

देर रात गोशाला में लगी थी आग।

इससे पहले ब्लास्ट में 8 घायल हुए थे

घरवाला शंकर चौधरी की बेटी गायत्री कुमारी ने बताया देर रात गोशाला में आग लगी थी। इसके दो दिन पहले गोतिया के लोगों ने धमकी दी। दो बार मारपीट कर चुका है। इस डर से हम लोग घर खाली कर दिए।

मालूम हो कि इससे पहले हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में ब्लास्ट होने से 8 बच्चे जख्मी हुए थे। उसके बाद सोमवार की सुबह मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर इलाके में बम जैसा दिखने वाला डब्बा मिला है।

घटनास्थल पर मधुसुदनपुर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>