Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

राज्यसभा में खड़गे बोले- मुझे अध्यक्ष बनाने वालीं सोनिया गांधी: धनखड़ ने कहा- आपको किसने बनाया ये आप जानें, लेकिन चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते


  • Hindi News
  • National
  • Mallikarjun Kharge Vs Jagdeep Dhankhar; Parliament Controversy | Rajya Sabha

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति धनखड़ पर आरोप लगाया कि वे सदन में वर्ण व्यवस्था लाना चाहते हैं। इसी के बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। - Dainik Bhaskar

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति धनखड़ पर आरोप लगाया कि वे सदन में वर्ण व्यवस्था लाना चाहते हैं। इसी के बाद दोनों में बहस शुरू हो गई।

संसद सत्र के सातवें दिन (2 जुलाई) को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस हुई। खड़गे ने बहस के बीच धनखड़ से कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनाने वाली सोनिया गांधी हैं, आप नहीं।

इसके जवाब में सभापति धनखड़ ने खड़गे को कहा कि आपको किसने बनाया, ये आप जाने। लेकिन आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में चेयर के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की।

राज्यसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके साथ बैठीं सोनिया गांधी।

राज्यसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके साथ बैठीं सोनिया गांधी।

धनखड़ ने जयराम रमेश को खड़गे की जगह लेने को कहा, इससे शुरू हुआ विवाद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोल रहे थे। इसी दौरान सभापति धनखड़ की मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के साथ बहस हुई। धनखड़ ने कहा कि जयराम रमेश बार-बार उन्हें टोक रहे थे।

जब जयराम खुद बोलने के लिए खड़े हुए तो धनखड़ ने कहा, ‘जयराम रमेश, आप समझदार हैं, आप प्रतिभासंपन्न हैं, गुणवान हैं, आपको तो तुरंत आकर खड़गे की जगह ले लेनी चाहिए क्योंकि आप खड़गे का ही काम कर रहे हैं।’

इस पर खड़गे ने कहा, ‘देखिए, ये वर्ण व्यवस्था जो आपके दिमाग में छपी हुई है, उसे यहां बीच में मत लाइए। इसी वजह से आप रमेश को समझदार और बुद्धिमान कह रहे हैं और मुझे बेवकूफ बता रहे हैं, ताकि वे मेरी जगह ले सकें।’

धनखड़ ने कहा कि खड़गे को उनकी बात समझ नहीं आई और उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया।

धनखड़ ने जयराम रमेश को खड़गे की जगह लेने को कहा, जिस पर खड़गे ने कहा कि आपके दिमाग में अब तक वर्ण व्यवस्था है।

धनखड़ ने जयराम रमेश को खड़गे की जगह लेने को कहा, जिस पर खड़गे ने कहा कि आपके दिमाग में अब तक वर्ण व्यवस्था है।

धनखड़ से खड़गे बोले- आपने मुझे अध्यक्ष नहीं बनाया
इसके बाद खड़गे ने कहा कि यह पद मुझे कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने दिया था। मुझे सोनिया गांधी ने अध्यक्ष बनाया है। यह पद देने का अधिकार सिर्फ सोनिया गांधी के पास है, न धनखड़ के पास और न जयराम रमेश के पास। मुझे जनता ने बनाया है।

इस पर धनखड़ ने खड़गे से कहा कि मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता। आपको किसने बनाया, ये आप जाने। आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते। हर बार चेयर का अपमान नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और जो आपके मन में आता है वह कहने लगते हैं, ये समझे बिना कि मैं क्या कह रहा हूं।

धनखड़ बोले- खून का घूंट पी सकता हूं, पर सीनियर सदस्य के ऐसे बर्ताव से पीड़ा होती है

धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हर बार चेयर का अपमान नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और जो आपके मन में आता है वह कहने लगते हैं।

धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हर बार चेयर का अपमान नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और जो आपके मन में आता है वह कहने लगते हैं।

धनखड़ ने कहा कि इस देश, संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में सभापति का ऐसा अपमान नहीं हुआ है, जैसा आपने किया है। आपको आत्मचिंतन करने की जरूरत है। मेरे अंदर बहुत सब्र है। मैं खून का घूंट पी सकता हूं। मैंने क्या-क्या बर्दाश्त किया है, कितना बर्दाश्त किया है।

धनखड़ बोले कि मैंने एक छोटा सा मुद्दा उठाया था और आपने मेरी बातों को कैसे घुमाया। मुझे पीड़ा होती है, जब आपके जैसे सीनियर नेता ऐसी बातें करते हैं। आपकी गरिमा पर कई बार हमला हुआ है। मैंने हर बार आपकी गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की है।

ये खबर भी पढ़ें…

शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल बोले- भाजपा हिंसा कराती है:ये हिंदू नहीं; PM ने कहा- हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर, शाह बोले- माफी मांगें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार 1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। उन्होंने संविधान की कॉपी दिखाकर अपने भाषण की शुरुआत की। फिर भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है। शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है।

इस पर ओम बिरला ने राहुल को टोका। कहा कि ये नियमों के खिलाफ है। राहुल ने कहा, ‘इसके जरिए मैं बताना चाहता हूं कि शिवजी से कभी ना डरने की शक्ति मिलती है।’ वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने गुरुनानक, जीसस के अलावा सर्वधर्म संप्रदाय का पोस्टर भी दिखाया। फिर अभय मुद्रा का जिक्र किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>