राजस्थान 10वीं बोर्ड: बाड़मेर की वंदना चौधरी ने 99.50% अंक से टॉप किया

बाड़मेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. सरहदी बाड़मेर में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. बाड़मेर की वंदना चौधरी ने 99.50 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया है. वंदना ने 4 विषयो में 100 में से 100 अंक हासिल किए है. बाड़मेर की एक बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
वंदना चौधरी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 600 में 597 अंक लाया है. वंदना ने 10वीं की पढ़ाई मयूर नोबल अकेडमी से की है. वंदना ने हिंदी में 98 अंक, अंग्रेजी में 100 अंक, विज्ञान में 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में 100 अंक, गणित में 100 अंक और संस्कृत में 99 अंक हासिल किए है. वंदना ने 99.50 फीसदी अंक के साथ राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है.
वंदना के पिता किशनाराम सियाग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पन्नानियो में शिक्षक हैं, जबकि माता मंजू देवी भी इसी स्कूल में पंचायत शिक्षिका है. वंदना के मुताबिक उन्होंने अपनी लग्न व मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है.
सीकर रहा बेस्ट जिला
राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट में सीकर में 97.56%, झुन्झूनू में 97.53%, नागौर में 97.26%, डीडवाना कुचामन में 97.23%, कोटपुतली बहरोड में 96.15% फीसदी बच्चों ने पास किया. वहीं, प्रतापगढ़ में 83.92%, धौलपुर में 87.75%, कोटा में 87.90%, बारां में 88.17 फीसदी और सलूम्बर में 88.61 फीसदी बच्चों ने पास किया.
RBSE 10th Result 2025 DECLARED: राजस्थान बोर्ड 10वीं में लड़कियों का रहा दबदबा, 94.08% हुए पास
इस बार 93.6 पर्सेंट बच्चे हुए पास
राजस्थान बोर्ड में इस बार माध्यमिक व माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में कुल 10,71,460 बच्चे बैठे. इसमें 93.60 छात्र-छात्रा सफल रहे. छात्राओं ने इस बार फिर बाजी और उनकी सफलता दर 94.08 पर्सेंट रहा. वहीं, 93.16 पर्सेंट छात्र सफल हुए. 5,75,554 छात्रों में से 2,69,141 छात्र और 5,18,632 छात्राओं में से 2,77,229 छात्राएं फर्स्ट डिविजन से पास हुई हैं.