राजस्थान में रहती थी पंजाब की महिला, दूर-दूर से मिलने आते थे लोग, पुलिस ने ली तलाशी तो उड़े होश
जयपुर. राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और स्थानीय थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में दो दिन में छह किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और एक पंजाब की रहने वाली महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना आधार पर सोमवार को समेजा कोठी थाना क्षेत्र के एक घर में दबिश देकर परमजीत कौर ऊर्फ पम्मी को तीन किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि महिला से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि पाकिस्तान में बैठे तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए हेरोइन को सीमा पर गिराया गया था और स्थानीय तस्करों को इस मादक पदार्थ पंजाब भेजना था. उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. चौधरी ने बताया कि इससे पहले, रविवार को नाकेबंदी के दौरान गांव 79 एनपी में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दलवीर सिंह (35), नरेश कुमार मेघवाल (35) को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान आती थी ड्रग्स, फिर भेजते थे पंजाब
उन्होंने बताया कि इस अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) को लेने पंजाब से आये आरोपी गुरकरण सिंह बाजीगर (23) को भी गिरफ्तार किया गया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद हेरोइन की बाजार कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हेरोइन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए गिराई गई थी जिसके बाद तस्कर इसे पंजाब भेजने वाले थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
बाइक सवारों से मिला था करोड़ों का ड्रग्स
समेजा कोठी थाना पुलिस ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से इस बारे में इनपुट मिला था. उसके बाद समेजा कोठी पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार को 75NP एक संदिग्ध बाइक को रुकवाया. इस बाइक पर दो युवक सवार थे. पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास ड्रग्स हेरोइन मिली. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तौल करवाने पर हेरोइन का वजन 3 किलो निकला. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है.
Tags: Drug mafia, Drug peddler, Drug smuggler, Drug Smuggling, International drug racket, Pakistan Border, Rajasthan News Update, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 24:16 IST