राजस्थान में मौसम अलर्ट: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में तेज बारिश की चेतावनी

Last Updated:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अचानक से मौसम बदल गया. चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश हो रही है. वहीं, जयपुर समेत 13 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के चितौड़गढ़ में भारी बारिश हो रही है (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश शुरू, गर्मी से राहत
- जयपुर समेत 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
- प्रशासन ने ऊंची इमारतों और पेड़ों से दूर रहने की अपील की
जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जयपुर केंद्र ने मंगलवार शाम 4 बजे तत्कालिक चेतावनी जारी की. अगले तीन घंटों (शाम 7 बजे तक) में तेज अंधड़, हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई. यह चेतावनी 29-30 मई तक प्रभावी रह सकती है, जिससे गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है.
जयपुर (पश्चिम), जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, अंधड़ और मध्यम बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली का खतरा भी बना हुआ है, जिससे बिजली गुल होने, पेड़ गिरने और सड़कों पर पानी भरने की आशंका है. प्रशासन ने लोगों से ऊंची इमारतों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है.
चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश शुरू
जिले में तेज अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश हुई शुरु हुई. पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिल गई है. पिछले एक घंटे से बारिश जारी है. वहीं, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, अजमेर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर टाउन सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट है. यहां 30-40 किमी/घंटा की हवाओं के साथ हल्की बारिश संभावित है. बीकानेर में तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, और AQI 101 (खराब) होने से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ा है. जोधपुर में अंधड़ के कारण धूल भरी हवाएं चल रही हैं.
प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं. किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को सुरक्षित करें और पशुओं को खुले में न छोड़ें. ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका के चलते ड्राइवरों से सतर्क रहने को कहा गया है.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें