राजस्थान में फिर बड़ा हादसा, 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची
हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा बोरवेल हादसा हो गया है. जयपुर के पास कोटपुतली इलाके में आज एक तीन साल की मासूम बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े. मासूम बच्ची जिस बोरवेल में गिरी है वह करीब डेढ़ सौ फीट गहरा बताया जा रहा है. बच्ची बोरवेल के बीच में अटकी हुई है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंच गया है. वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटपुतली इलाके के कीरतपुरा बड़ीयाली गांव में सोमवार को दोपहर में हुआ है. वहां भूपेंद्र चौधरी की तीन साल की बेटी चेतना चौधरी खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वे बदहवास हो गए. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने से सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है
स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा है. जेसीबी को बुलाया गया है. स्थानीय अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है. एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर मौके पर पहुंच रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है. बच्ची बोरवेल के बीच में फंसी हुई बताई जा रही है. बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है. इस बोरवेल से दो दिन पहले ही पाइप बाहर निकाले गए थे. लेकिन बाद में बोरवेल को ढका नहीं गया और यह हादसा हो गया.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:08 IST