राजस्थान में पहली बार एक ही जिले में प्रशासन को एक साथ दिए गए 11000 ज्ञापन
झालावाड़. आपने अपनी मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन और मंत्रियों को ज्ञापन देने के कई मामले देखें होंगे. लेकिन राजस्थान के झालावाड़ में ज्ञापन देने के एक मामले ने पूरे प्रदेश का ध्यान खींच लिया है. झालावाड़ में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एक साथ 11000 ज्ञापन दिए गए हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर ज्ञापन लेते-लेते थक गए. ये ज्ञापन गौशाला संघ सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिए हैं. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने शहर में 11000 ज्ञापन के दस्ते अपने सिर पर रखकर अनूठी रैली निकाली.
बाद में मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. ये ज्ञापन जिला कलेक्टर अजय सिंह को सौंपे गए हैं. जिला गौशाला संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि सनातन धर्म में गौ माता के भीतर 33 कोटि देवी देवता का निवास माना जाता है. लेकिन यह इस देश का दुर्भाग्य है कि बरसों के बाद भी सनातन की आत्मा वाले इस देश में गौ हत्या पर अब तक रोक नहीं लग पाई है.
घर-घर जाकर भरवाए गए थे ज्ञापन
यादव ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों गौ माता को राज्य माता का दर्जा दे दिया था. लेकिन उसके बाद राजस्थान सरकार ने अब तक गौ माता को राज्य माता का दर्जा नहीं दिया. इसलिए नए वर्ष में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोग सरकार से गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने और गौ हत्या बंद करने की मांग करते हैं. इसी मांग को लेकर जिले के घर-घर से ज्ञापन भरवा गए.
लोगों ने रैली के जमकर वीडियो बनाए और शेयर किए
यादव के मुताबिक इन ज्ञापनों को आज जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाया जा रहा है. गाय को गौ माता का दर्जा दिलाने का उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा. गाय को बचाने के लिए शहर में निकाली गई ज्ञापन दस्तों की यह रैली खासा चर्चा में रही है. शहर के लोगों ने इस रैली के जमकर वीडियो बनाए और उनको सोशल मीडिया पर शेयर किए.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 09:33 IST