राजस्थान में टाइगर ने एकसाथ 3 लोगों पर हमला किया: महिला की पीठ पर कूदा, बचाने आए दो युवकों को भी लहूलुहान किया – Bandikui News

दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र के एक गांव में टाइगर ने सबसे पहले महिला पर हमला किया। उसे बचाने दो युवक आए। इसके बाद टाइगर ने इन युवकों पर भी झपट्टा मार दिया। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें जयपुर रेफर किया गया है। उधर, वन विभाग की टीम भी पहुंच
.

टाइगर के हमले में घायल तीनों लोगों को उपजिला अस्पताल बांदीकुई लाया गया था। यहां से जयपुर रेफर कर दिया गया है।
सुबह सात बजे किया घायल बांदीकुई क्षेत्र के मुहखुर्द गांव के सरपंच पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे कुछ महिलाएं खेतों की ओर गई थीं। सबसे पहले टाइगर ने उगा महावर (45) की पीठ पर हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर अन्य ग्रामीण भी पहुंचे और टाइगर को भगाने की कोशिश की। इसके बाद टाइगर ने विनोद मीणा (42) और बाबूलाल मीणा (48) पर भी हमला किया। तीनों को उपजिला अस्पताल बांदीकुई लाया गया, जहां गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में टाइगर के हमले के बाद दहशत का माहौल है।
सरिस्का क्षेत्र का टाइगर दौसा पहुंचा बांदीकुई वन रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि मुहखुर्द में आया हुआ जानवर टाइगर है। हमने इसकी सूचना सरिस्का वन क्षेत्र को दी है। संभावना है कि यह टाइगर सरिस्का क्षेत्र से यहां पहुंचा है और अब हम इसकी जांच कर रहे हैं। सरिस्का टीम मौके पर पहुंच रही है, जिसके बाद टाइगर को ट्रेंकुलाइजर कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। इस घटना के कारण गांव में भारी हड़कंप मचा हुआ है।