Published On: Tue, Jul 23rd, 2024

राजस्थान में जोरदार बरसा सावन, आज 4 जिलों में आ सकता है सैलाब, सावधान रहें


जयपुर. राजस्थान में सावन के पहले ही सोमवार को इन्द्रदेव ने ऐसी मेहरबानी दिखाई कि जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाके बारिश से भीग गए. यह बात दीगर है कि जयपुर में बारिश ने बड़ा भेदभाव किया. जयपुर के कुछ इलाकों में बादल जमकर बरसे तो कुछ इलाकों में एक बूंद भी नहीं गिरी. मौसम विभाग ने आज दौसा, सवाई माधोपुर, करौली और झुंझुनूं में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीं अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, सीकर, चूरू और टोंक में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधुपर और बाड़मेर को छोड़कर पूरे राजस्थान में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इनमें चार जिलों में अति भारी और आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. लिहाजा इन इलाकों के लोग अलर्ट रहें. अति भारी और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आपदा राहत प्रबंधन विभाग ने भी कमर कस ली है. आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 जुलाई को भरतपुर और जयपुर संभाग समेत शेखावाटी के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. 24 और 25 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर – 42.9 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)
चूरू- 42.4
बीकानेर- 42.0
संगरिया- 41.1
जैसलमेर – 41.0
पिलानी- 40.5
फलौदी- 39.6
बाड़मेर- 39.6
जालोर- 38.5
धौलपुर- 37.9
जयपुर- 36.2

जयपुर, झुंझुनूं और जैसलमेर में बादल जमकर बरसे
इससे पहले सोमवार को जयपुर, झुंझुनूं और जैसलमेर में बादल जमकर बरसे. जयपुर में जहां छितराई हुई बारिश हुई वहीं जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश से जयपुर और मोहनगढ़ दोनों ही जगह सड़कों पर पानी के दरिया बहने लग गए. वहीं शेखावाटी के झुंझुनूं शहर सहित उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बरसात का दौर चला. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों, बांधों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक होने लग गई है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>