Published On: Sat, May 24th, 2025

राजस्थान में कोविड-19 के नए वेरिएंट का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग सतर्क


Last Updated:

राजस्थान में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 का पहला मामला सामने आया है. हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. राज्य में तीन मरीजों की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट का तीसरा मरीज मिला, जयपुर के अस्पताल अलर्ट पर

राजस्थान में कोरोना के तीन नए मामले मिले हैं.

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट के तीन मरीज मिले.
  • जयपुर के अस्पताल अलर्ट पर, टेस्टिंग और उपचार मजबूत.
  • मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन का पालन जरूरी.

रिपोर्ट-रोशन शर्मा

जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. राज्य में इस नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सावधानी बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि केंद्र सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, हालांकि हाल ही में कोई विशेष दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

अभी तक राजस्थान में तीन मरीजों को डिटेन किया गया है, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला चिकित्सा अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

राज्य में पहले भी कोविड-19 की लहरों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे, जैसे लॉकडाउन, कर्फ्यू और क्वारंटीन सेंटर. विशेषज्ञों का कहना है कि नया वेरिएंट भी खतरनाक है.  इसलिए मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन जैसे उपायों का पालन जरूरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्यों को सतर्क रहने और अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले मरीजों की निगरानी करने को कहा है.

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में टेस्टिंग और उपचार की व्यवस्था को मजबूत किया गया है. जनता से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं.

भारत में अब तक मिले 250 से ज्यादा मरीज
कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 के भारत में 19 मई तक 257 मामले मिले हैं. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, और स्वाद-गंध की कमी शामिल हैं, जो अन्य ओमिक्रॉन वेरिएंट्स जैसे हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि यह बुजुर्गों, कमजोर इम्यूनिटी वालों, और गंभीर बीमारियों (जैसे डायबिटीज, हृदय रोग) से ग्रस्त लोगों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है. हालांकि, इसके बावजूद अस्पतालों में ज्यादा भीड़ नहीं है.

authorimg

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट का तीसरा मरीज मिला, जयपुर के अस्पताल अलर्ट पर

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>