Published On: Sat, May 24th, 2025

राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट का पहला मामला, जोधपुर एम्स में 4 पॉजिटिव.


Last Updated:

राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट का पहला मामला जोधपुर एम्स में सामने आया है. चार मरीजों में 5 माह का शिशु, 11 और 12 वर्ष के बच्चे और 38 वर्षीय युवक शामिल हैं. सभी मरीज आइसोलेट किए गए हैं.

X

एम्स

एम्स जोधपुर में कोविड की दस्तक

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट का पहला मामला जोधपुर में मिला.
  • एम्स जोधपुर में 5 माह का शिशु समेत चार मरीज पॉजिटिव पाए गए.
  • सभी मरीज आइसोलेट किए गए, जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी.

जोधपुर. राजस्थान में कोविड के नए वेरिएंट की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. राज्य में इस नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सावधानी बढ़ा दी है. जोधपुर एम्स में शनिवार को चार मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 5 माह का शिशु, 11 और 12 वर्ष के दो बच्चे और 38 वर्षीय युवक शामिल हैं. शिशु नागौर से, 12 वर्षीय बालिका अजमेर से, 11 वर्षीय बालक फलोदी से और युवक भोपालगढ़ से आया है.

सभी मरीज अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती थे. कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. एम्स प्रशासन ने मरीजों को आइसोलेट कर आवश्यक इंतजाम किए हैं. संक्रमण के वैरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी.

दिल की सर्जरी के लिए भर्ती थे दो बच्चे
सूत्रों के अनुसार, नागौर के कुचामन क्षेत्र से आया 5 माह का नवजात और अजमेर की 12 वर्षीय बालिका दिल में जन्मजात छेद (कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट) की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए थे. दोनों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे उनके इलाज में विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं.

अन्य बीमारी के लिए हुए भर्ती
फलोदी निवासी 11 वर्षीय बालक किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण एम्स में उपचाराधीन है. वहीं, भोपालगढ़ के 38 वर्षीय युवक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनकी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया है.

नियमित जांच के दौरान सामने आए केस
एम्स प्रशासन के अनुसार, सभी मरीजों की कोविड जांच नियमित रूप से की जाती है। इसी प्रक्रिया में इन चारों मामलों का पता चला.अस्पताल ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और मरीजों की निगरानी बढ़ा दी गई है.

जिनोम सीक्वेंसिंग से होगी वैरिएंट की पुष्टि
सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि संक्रमण कोरोना वायरस के किस वैरिएंट से हुआ है. एम्स प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में कोविड से जुड़ी सभी सावधानियां अपनाई जा रही हैं और मरीजों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

authorimg

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

एम्स जोधपुर में कोविड की दस्तक: 5 माह के शिशु समेत चार मरीज पॉजिटिव

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>