Published On: Sat, Jun 8th, 2024

राजस्थान पुलिस के 3 और ट्रेनी थानेदार गिरफ्तार, SOG की बड़ी कार्रवाई


जयपुर. लोकसभा चुनाव निपटते ही राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है. पेपर लीक केस की जांच कर रही है स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शनिवार को तीन और ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे एक बार फिर से इस बैच के ट्रेनिंग कर रहे थानेदारों में हड़कंप मच गया. एसओजी ने अभी कई ट्रेनी थानेदारों को रडार पर ले रखा है. इनमें दो ट्रेनी थानेदारों को जयपुर स्थित आरपीए और एक को जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर गिरफ्तार किया गया है.

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस 2021 की जांच एजेंसी एसओजी और एसआईटी पूर्व में करीब चार दर्जन ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है. इन ट्रेनी थानेदारों को जयपुर और अजमेर से पकड़ा गया था. उसके बाद लोकसभा चुनावों के दौरान यह मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया था. लेकिन चुनाव निपटते ही इसमें फिर से तेजी आने लगी है.

एसओजी मुख्यालय लाकर की जाएगी पूछताछ
एसओजी एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में चल रही केस की जांच के सिलसिले में आज टीम राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी और जोधपुर के ट्रेनिंग सेंटर पहुंची. एसओजी की टीम ने दोनों जगहों से तीन ट्रेनी थानेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उनको अब एसओजी मुख्यालय लाकर पूछताछ की जाएगी. इस बीच एसओजी ने कई अन्य संदिग्ध ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को अपने रडार पर ले रखा है.

ट्रेनी थानेदारों में बना हुआ है खौफ का माहौल
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में लगातार ट्रेनी थानेदारों के पकड़े जाने के बाद इस बैच के ट्रेनिंग कर रहे थानेदार में खौफ का माहौल है. दरअसल एसओजी पूर्व में राजस्थान में लीक हुए अन्य पेपर केसेज की जांच में जुटी थी. उसके बाद प्रदेश में नई सरकार आने पर पेपर लीक केस की जांच के लिए एसओजी एडीजी वीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने जब नए सिरे से इस मामले को खंगालना शुरू किया तब सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा केस की कलइयां खुलनी शुरू हुई. उसके बाद ट्रेनी इंस्पेक्टर्स की धड़ाधड़ गिरफ्तारियां होने लगी तो हड़कंप मच गया.

FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 15:45 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>