राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में मिला 8 फीट लंबा सांप, देखिए Video कैसे स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

कोटा: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में एक 7 से 8 फीट लंबा सांप वॉश बेसिन में फंसा हुआ पाया गया. यह सांप एक छात्रा के कमरे के वॉश बेसिन में फंस गया था, जिससे छात्रा डर गई और तुरंत वार्डन को इसकी सूचना दी. हॉस्टल वार्डन ने तुरंत कॉलेज स्टाफ और गार्ड को बुलाया, लेकिन सांप की लंबाई और आकार देखकर वे भी घबरा गए और स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मदद के लिए बुलाया.
स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि यह सांप धामन प्रजाति का था, जिसकी लंबाई 7 से 8 फीट थी और यह वॉश बेसिन के जाली में फंसा हुआ था. मौके पर पहुंचकर गोविंद शर्मा ने सावधानीपूर्वक कटर की मदद से जाली को काटकर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू के दौरान सांप को हल्की चोटें आई थीं, जिसके बाद हॉस्टल परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में सांप की ड्रेसिंग की गई. इसके बाद, सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया और इस घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई.
सांप के बारे में जानकारी दी
रेस्क्यू के बाद गोविंद शर्मा ने हॉस्टल के स्टूडेंट्स और स्टाफ को सांप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह धामन प्रजाति का सांप था, जो विषैला नहीं होता. हालांकि, इसके काटने से इन्फेक्शन हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. उन्होंने बताया कि चूंकि हॉस्टल और कॉलेज परिसर जंगल के पास स्थित है, इसलिए ऐसे सांपों का आना सामान्य है. सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.
स्नेक कैचर का संदेश: सांप दिखे तो मारें नहीं, रेस्क्यू के लिए कॉल करें
गोविंद शर्मा ने छात्रों और कर्मचारियों से अपील की कि अगर कहीं भी सांप दिखाई दे तो उसे मारने की बजाय उन्हें सूचना दें. वे तुरंत वहां पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि बिना छेड़छाड़ के ये सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. सांपों के रेस्क्यू के लिए गोविंद शर्मा से उनके मोबाइल नंबर 9602987347 पर संपर्क किया जा सकता है.
Tags: Kota news, Kota News Update, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 23:51 IST