राजस्थान कैंसर मामलों में देश में सातवें स्थान पर, संदेश देने हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर निकली बेटियां
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
हेमंत लालवानी/ पाली: राजस्थान कैंसर के मामलों में देशभर में सातवें स्थान पर है और इसके मुख्य कारणों में तंबाकू का सेवन शामिल है. हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. तंबाकू सेवन से बढ़ते कैंसर मामलों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पाली जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान 23 नवंबर तक चलेगा.
जागरूकता रैली: बेटियों ने दिया तंबाकू मुक्ति का संदेश
पाली में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बेटियां हाथों में तख्तियां लेकर तंबाकू मुक्ति का संदेश देती नजर आईं.
– रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बांगड़ हॉस्पिटल परिसर स्थित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्न हुई.
– रैली के दौरान लोगों ने तंबाकू उत्पादों का त्याग करने और इसके खिलाफ नारे लगाए.
– रैली के समापन पर साइकोलॉजिस्ट और ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने सहभागियों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलाई.
स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान
अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
1. वाद-विवाद, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं:
– विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पादों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
– विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जयपुर भेजा जाएगा.
2. तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध:
– सभी स्कूलों और कॉलेजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचने वाली दुकानों को हटाया जा रहा है.
3. सरकारी कार्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया.
तंबाकू सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ा
विशेषज्ञों के अनुसार, तंबाकू का सेवन लोगों को कैंसर और अन्य घातक बीमारियों का शिकार बना रहा है. टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का उद्देश्य लोगों को इस आदत से दूर रखना और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है.
तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है. जागरूकता रैली और स्कूलों में चल रहे कार्यक्रमों से उम्मीद है कि लोग तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित होंगे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बच पाएंगे.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 18:50 IST