Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

राजस्थान के लिए अंडर-16 खेलेगा ऑटो ड्राइवर का बेटा, 6 दिसंबर से विजयवाड़ा में शुरू होगा मैच



भरतपुर : भरतपुर जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी आशीष प्रजापत का चयन अंडर-16 राजस्थान क्रिकेट टीम में हुआ है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में जगह पाने वाले आशीष ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. यह प्रतियोगिता 6 दिसंबर से विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में शुरू होगी, जहां पर भरतपुर का लाल अपना जलवा दिखाएगा.

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि आशीष राइट आर्म ऑफ स्पिनर और मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं. उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए द्वारा आयोजित अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 विकेट लिए थे. इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राजस्थान टीम में शामिल किया गया है.

आशीष की टीम प्रतियोगिता में पांच मैच खेलेगी. राजस्थान का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ होगा इसके बाद टीम उत्तराखंड, विदर्भ, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलेगी. यह ट्रॉफी तीन दिवसीय लीग मैच के प्रारूप में आयोजित की जाएगी. आशीष के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर जश्न मनाया गया मिठाइयां बांटी गईं और आशीष के उज्ज्वल भविष्य की भगवान से कामना की इस उपलब्धि में खास बात यह है कि आशीष के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं फिर भी उन्होंने अपने बेटे को यहां तक पहुंचाया है.

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया और चयनकर्ता टीम के सूरज शर्मा, नरेश खत्री, प्रेम सिंह, लंकेश सियाराम, व पंकज गोयल ने भी आशीष की सफलता पर बधाई दी उनके चयन को जिले के लिए गर्व का विषय बताते हुए सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की आशीष प्रजापत की यह उपलब्धि भरतपुर जिले के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है.उनके चयन ने जिले में खेलों को लेकर एक नई उम्मीद और उत्साह पैदा किया है.

Tags: Bharatpur News, Cricket news, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>