राजस्थान का शिमला है ये हिल स्टेशन…सर्दियों में यहां जमती है बर्फ, लुत्फ उठाने पहुंचते हैं हजारों लोग
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में नवम्बर माह की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के सबसे ठंडे स्थानों में माउंट आबू शामिल हैं. सर्दियों में यहां तापमान जमाव बिन्दु माइंस में चला जाता है. अभी की बात करें तो माउंट आबू में सुबह और रात्रि में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है, हालांकि पिछले वर्षों के मुकाबले अब तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुई है.
पिछले साल 8 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार इस साल 8 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है. सुबह सुबह लोग अलाव जलाकर ताप लेते दिखाई दे रहे हैं.
पर्यटक ले रहे हल्की सर्दी में घूमने का आनंद
राजस्थान में माउंट आबू में ज्यादा सर्दी पड़ने से नवम्बर माह से पर्यटक यहां की सर्दी का आनंद लेने आते हैं. यहां अल सुबह पोलो ग्राउंड समेत वाहनों पर बर्फ जमी नजर आती है. हालांकि अब तक पारा जमावबिन्दु तक नहीं पहुंचा है. इस बार सर्दी देरी से शुरू होने से दिन में पर्यटकों को गर्मी का अहसास हो रहा है. शाम के समय गर्मी से राहत मिल जाती है. सर्दी कम होने से सुबह ही पर्यटकों की चहल पहल नजर आ रही है.
सीजन के बाद पर्यटकों की भीड़ हुई कम
लाभ पंचमी के साथ ही दीपावली सीजन खत्म होने के बाद माउंट आबू में पर्यटकों की भीड़ भी अब कम हो गई है. इस बार पर्यटकों की संख्या तो ज्यादा रही, लेकिन पर्यटकों ने माउंट आबू में स्टे नहीं किया. पर्यटक दिन भर घूमकर शाम को वापस गुजरात या अन्य शहर के लिए रवाना हो गए. ऐसे में होटल व्यवसायियों का सीजन में उम्मीद के हिसाब से व्यापार नहीं हो सका. होटल व्यवसायियों ने बताया कि माउंट आबू में प्रशासन द्वारा नए पर्यटक स्थल डेवलप करने की जरूरत है. जिससे पर्यटकों का यहां ठहराव बढ़ें.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:38 IST