Published On: Wed, Dec 25th, 2024

राजधानी के स्‍टेशन पहुंचते बजे ढोल-नगाड़े, नेता का नहीं खास लोगों का स्‍वागत



मुंबई. ट्रेन नंबर 22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस जैसे मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन पहुंची. अचानक ढोल नगाड़े बजने लगे. कुछ फूल माला लेकर खड़े हुए थे. वहां का नाजारा देखकर हर यात्री परेशान था. या‍त्रियों ने सोचा कि शायद कोई नेता आ रहा होगा, उसी का स्‍वागत समारोह होगा. लेकिन यहां का नजारा अलग देख रहा था. क्‍योंकि स्‍वागत करने वाले आम लोग नहीं रेलवे के कर्मी ही थे. ट्रेन रुकने के बाद एसी कोच से कुछ रेलवे कर्मी निकले, इनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्‍वागत किया. आखिर स्‍वागत की वजह क्‍या है, वजह जानने के लिए यात्री इधर उधर पूछताछ कर रहे थे.

भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 69वें रेलवे सप्ताह “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (एवीआरएसपी) समारोह-2024 में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों मध्य रेल को सभी रेलवे जोनों में दक्षता के लिए प्रतिष्ठित गोविंद वल्लभ पंत शील्ड के अलावा 5 विभागीय शील्ड भी प्राप्त हुई.

प्‍लेटफार्म 18 पर जश्‍न का माहौल

सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 18 पर जब ये शील्ड के साथ ट्रेन से बाहर निकले, तब महाप्रबंधक और विजेता टीम का सैकड़ों रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ढोल भांगड़ा के ताल के बीच फूलों और तालियों के साथ स्वागत किया गया. इसमें महाप्रबंधक धर्म वीर मीना और उनके पीएचओडी तथा अधिकारियों की टीम शामिल रही.

तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े

एसएमटी हेरिटेज परिसर में शील्ड का विशेष प्रदर्शन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक धर्म वीर मीना, मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे कर्मचारियों की भारी भीड़ मौजूद थी. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने इस उपलब्धि का श्रेय रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया, जिन्होंने समर्पित प्रयास किए और ऐसे परिणाम पाने के लिए करने के लिए एक टीम के रूप में काम किया. मीना ने इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े, जिसके बाद विजेताओं और उत्साही रेलकर्मियों के साथ समूह फोटो खिंचवाने का सत्र आयोजित किया गया.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>