राजगोपाल चिदंबरम: पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट ने हिला दी थी दुनिया, कांपा था पड़ोसी
नई दिल्ली. भारत को परमाणु शक्ति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक राजगोपाल चिदंबरम का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. देश में 1974 और 1998 के परमाणु परीक्षणों के पीछे उन्हीं का हाथ था.
परमाणु ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े रहे चिदंबरम ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली.
उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया था. चिदंबरम को 1975 में पद्म श्री और 1999 में पद्म विभूषण प्रदान किया गया था.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 16:32 IST