रवि हत्याकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार: फतुहा में अपराधियों ने घर के पास मारी थी गोली; साले के बेटे से हुआ था विवाद – Patna News

फतुहा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रवि हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनारू निवासी अभिनव यादव और सिंटू यादव के तौर पर हुई है।
.
एसडीपीओ-1 निखिल कुमार ने बताया कि मृतक के भाई मुकेश कुमार ने 3 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नामजद आरोपी टाइगर यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक घटना से एक दिन पहले रवि के साले के बेटे प्रिंस के साथ सोनारू में कुछ लड़कों ने मारपीट की थी। जिसके बाद रवि आरोपियों के घर पर समझाने पहुंचा था, लेकिन कोई नहीं मिला था। इसी विवाद में रविवार को देर शाम घर के पास ही अपराधियों ने रवि को गोली मार दी। वारदात के बाद सभी पैदल ही फायरिंग करते हुए फरार हो गए।