Published On: Wed, Aug 14th, 2024

रवि की हत्या मामले में एसआईटी करेंगी जांच: पिता बोले- हत्या करने वाले को ज्वेलरी के बारे में पता था, दीवार पर रवि के पीठ का निशान – Patna News


पटना सिविल काेर्ट के अपर लाेक अभियाेजक रामायण प्रसाद के इकलाैते बेटे रवि कुमार की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसके बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे। घर के पिछले हिस्से से शराब की बोतल बराम

.

रामायण प्रसाद ने बताया कि इस हत्या में किसी जानने वाले का हाथ है। उनको पता था रवि की मां और पत्नी के गहने दीवान के निचले हिस्से में रखे हुए हैं। हत्या के पहले वहां मौजूद लोगों ने शराब पी और फिर रवि की हत्या कर दी। फिर गहने निकाले और फरार हो गए। जाने के दौरान शराब की बोतल को घर के पिछले हिस्से में फेंक दिया।

रवि के पिता डीएसपी को कमरा दिखाते हुए

रवि के पिता डीएसपी को कमरा दिखाते हुए

हत्या का मकसद था गहना लूटना

कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। रामायण प्रसाद से पूछताछ की। अपराधियों का गहना लूटना था। बेटे की दुश्मनी किसी से नहीं थी। उनको पहले से पता था कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है। अपराधियों ने प्लानिंग करके उस रात वहां पार्टी की। फिर रवि के साथ मारपीट की गई। दीवार पर फैले पेंट पर रवि को दबा कर हत्या कर दी।

रवि के पीठ के निशान अभी भी दीवार पर है। अपराधियों ने रवि की मौत के बाद दीवान खोल कर उसके निचले भाग में रखे गहने निकाल लिया। यहां तक रवि की दिवंगत मां लिलता देवी और दिवंगत बहन पिंकी की तस्वीर पर सोने का मंगलसूत्र और जिउतिया टंगा हुआ था, उसे भी ले गए।

फ्लैट के कमरे, मेन गेट और नीचे सीढ़ी पर ताला मार कर फरार हो गए। अपराधियों ने और किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। रवि की हत्या 8 अगस्त की रात काे हुई थी। उसी रात से उसका माेबाइल बंद था। 10 अगस्त काे पुलिस ने शव बरामद किया था।

मारपीट में दीवाल पर लगे पीठ के दाग

मारपीट में दीवाल पर लगे पीठ के दाग

अब तक क्या हुई है कार्रवाई

पिता ने रवि की प्रेमिका, घर में पेंटिंग करने वाले पेंटर पर शक जताया था। रामायण प्रसाद ने एक किराएदार का पर भी शक जताया था। किराएदार से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की। पुलिस ने जांच के लिए प्रेमिका का मोबाइल जब्त कर लिया है।

तीनों ने पूछताछ में क्या बताया

पटना पुलिस ने रवि की हत्या की जांच के दौरान रवि की प्रेमिका, पेंटर और किराएदार से बात की। प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि मैं रवि से प्यार करता थी, रवि भी मुझसे प्यार करता था। रवि अच्छा लड़का था, मैं क्यों उसकी हत्या कराऊंगी? इससे मेरा क्या फायदा होगा? रवि के ना रहने से मैं बिल्कुल अकेली हो गई हूं।

वहीं, पेंटर ने पुलिस को बताया कि बताया कि मैं रवि के घर में दो सप्ताह से पेंट कर रहा था। काम खत्म हो गया था। मुझे पैसे भी मिल गए थे। फिर मैं हत्या क्यू करूंगा। वहीं किराएदार ने बताया कि मैं पिछले एक साल से यहां रह रहा हूं, रवि से मेरे संबंध बहुत अच्छे थे। 3 दिन पहले बाइक लगाने को लेकर हल्की बकझक हुई थी। लेकिन बकझक ऐसी नही थी कि मैं किसी की हत्या कर दूंगा।

डीएसपी ने क्या कहा

डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इस घर के 3 रास्ते है। मेन गेट का कैमरा पहले से खराब है। बाकी दोनों गेट पर लगे सीसीटीवी को दो दिन पहले ही निकलवा गया था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि किसने कैमरा हटवाया। किसको-किसको पता था कि कैमरा निकाला गया है। पुलिस फिलहाल आसपास के दुकानों और घरों के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>