रफीगंज रेलवे स्टेशन पर मिली 1.67 लाख की शराब: प्लेटफार्म नंबर-3 पर लावारिस पड़े थे 11 ट्रॉली और पिट्ठू बैग, RPF की छापेमारी – Aurangabad (Bihar) News
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखण्ड के रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल (RPF) निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में टीम रेलवे से विस्फोटक, ज्वलनशील, प्रतिबंधित और नशीले पदार्थों का परिवहन रोकने के लिए गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।
.
ट्रेन संख्या संख्या 12398 डाउन महाबोधि एक्सप्रेस के रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-03 पर ठहराव हुआ। ट्रेन के निकलने के बाद रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-3 के पूर्वी छोर पर बन रहे नए फुट ओवर ब्रिज के नीचे लावारिस 11 ट्रॉली बैग, पिट्ठू बैग और थैला मिला। चेक करने पर विभिन्न ब्रांड की कुल 689 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित 147.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 168950/- रुपए है।
बरामद शराब के साथ RPF के जवान।
कहां से लाई जा रही थी, कहां ले जानी थी हो रही जांच
अंग्रेजी शराब को आरपीएफ रफीगंज ने जब्त करते हुए राजकीय रेल पुलिस सोननगर को सुपुर्द कर दिया गया। जहां मुदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही हैं। अभियान में उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ओझा, प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार और आरक्षी योगेंद्र राम शामिल रहे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर विके सिंह ने बताया कि शराब किसकी है, किसके द्वारा लाया गया और कहां से लाया गया है। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।