रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल एक फेरे के लिए चलेगी: 6 अगस्त को मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते जाएगी, 20 कोच के साथ चलेगी ट्रेन – Bhojpur News

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे रक्सौल से लोकमान्य तिलक के बीच 05557-05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल एक फेरा चलाएगा। यह ट्रेन पाटलिपुत्र,आरा, बक्सर और डीडीयू रुकते हुए लोकमान्य तिलक को जाएगी।
.
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 और शयनयान श्रेणी के 11 कोच और साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे।
रक्सौल से 19.15 बजे खुलेगी
दिनांक 06.08.2024 (मंगलवार) को गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.50 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर और 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए गुरुवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
वापसी में दिनांक 08.08.2024 (गुरुवार) को गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.15 बजे डीडीयू, 08.28 बजे बक्सर, 09.18 बजे आरा, 10.00 बजे पाटलिपुत्र, 11.05 बजे हाजीपुर, 12.35 बजे मुजफ्फरपुर, 14.55 बजे सीतामढ़ी, 15.26 बजे बैरगनिया रुकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।।