योगी की राह पर कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ढाबे-होटलों के बाहर लगेगी मालिकों की आईडी, हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी अब योगी आदित्यनाथ की राह पर चलती दिख रही हैं। राज्य सरकार ने हिमाचल के सभी होटल-रेस्टरेंट के साथ ही अब फास्टफूड की रेहड़ी लगाने वालों को पहचान पत्र लगाने का फरमान जारी कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर चलते दिख रहे हैं। योगी के बाद अब उन्होंने भी हिमाचल के सभी होटल-रेस्टरेंट के साथ ही फास्टफूड की रेहड़ियां लगाने वालों को पहचान पत्र लगाने का फरमान जारी कर दिया है।
हिमाचल सरकार ने बुधवार 25 सितंबर को आदेश दिया कि पारदर्शिता और सुरक्षा के मद्देनजर राज्यभर में सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर संचालकों, मालिकों और प्रबंधकों के नाम और पते प्रदर्शित किए जाने चाहिए।
राज्य के मंत्री विक्रमादित्य ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट कर लिखा, ”हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेहड़ी पर ओनर की आई लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए कल ही शहरी विकास और नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”