ये है दिल्ली मेट्रो की बाइक टैक्सी: यहां जानें किन स्टेशनों पर मिल रही सुविधा और कितना है किराया

यही नहीं, दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को कई सुविधाएं भी देता है। जैसे, ई-टिकट और अब इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने बाइक टैक्सी की सुविधा शुरू की। इसके जरिए आप मेट्रो से उतरने के बाद अपने घर तक का सफर तय कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका किराया कितना है और ये सुविधा आपको किन-किन स्टेशनों पर मिल रही है? शायद नहीं, तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
इन स्टेशनों से ले सकते हैं राइड:-
- जनकपुरी वेस्ट
- द्वारका मोड़
- मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम
- द्वारका सेक्टर-21
- द्वारका सेक्टर-10
- द्वारका सेक्टर-14
- उत्तम नगर ईस्ट
- राजौरी गार्डन
- पालम मेट्रो स्टेशन
- कीर्ति नगर
- करोल बाग
- सुभाष नगर।
मौजूदा समय में आप राइड की सुविधा इन 12 मेट्रो स्टेशनों से ले सकते हैं। पर आगे चलकर इन्हें सभी मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया जाएगा।
महिलाओं के लिए खास सुविधा
- दिल्ली मेट्रो ने जो बाइक टैक्सी शुरू की है इसमें महिलाओं के लिए खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए Sheryds नाम की टैक्सी को सिर्फ महिलाओं के लिए चलाया गया है। जी हां, इस टैक्सी से सिर्फ महिलाएं ही सफर कर पाएंगी और इनकी राइडर भी महिलाएं ही होंगी यानी कोई पुरुष इन बाइक टैक्सी का ड्राइवर नहीं होगा।
- जबकि, दूसरी तरफ डीएमआरसी ने एक और तरह की बाइक टैक्सी की शुरुआत की जिसका नाम राइडर है। इस टैक्सी का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है यानी पुरुष या महिला कोई भी। वहीं, इन दोनों ही बाइक टैक्सी में जीपीएस चिप लगी है, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें ट्रैक किया जा सके।
कहां से कर पाएंगे बुक? किराया और समय भी जानें:-
- अगर आप इस बाइक टैक्सी से यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 10 रुपये किराया देना होगा और इसके बाद 2 किलोमीटर तक आपको प्रति किलोमीटर 10 रुपये देने होंगे। इसके बाद हर किलोमीटर के लिए आपसे 8 रुपये लिए जाएंगे