ये हैं उदयपुर के टॉप 5 स्कूल, बच्चों के एडमिशन के लिए पैरेंट्स लगा देते हैं पूरी ताकत

Last Updated:
Top 5 school in Udaipur: राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. वहीं, बच्चों का नए-नए स्कूल में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी साथ चल रही है.आज हम आपको उदयपुर के टॉप 5 बेस्ट स्कूल के…और पढ़ें

नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले शहर में एक बार फिर अभिभावकों के बीच बच्चों के दाख़िले को लेकर गहमागहमी तेज़ हो गई है. अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्कूल की फीस भी हर अभिभावक के लिए एक बड़ा मुद्दा होता है. ऐसे में उदयपुर के कुछ स्कूल ऐसे हैं, जो न केवल गुणवत्ता के मामले में अव्वल हैं, बल्कि बजट के अनुरूप भी हैं. यहां हम आपको उदयपुर के टॉप 5 बजट-फ्रेंडली स्कूलों के नाम, विशेषताएं और संपर्क जानकारी के साथ बता रहे हैं:

आलोक स्कूल (Alok School), सेक्टर-11, हिरण मगरी<br />फीस रेंज: स्कूल से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें<br />विशेषताएं: अनुभवी स्टाफ, सीबीएसई पाठ्यक्रम, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियाँ<br />संपर्क: +91-9142343242<br />ईमेल: info@alokschool.org<br />वेबसाइट: www.alokschool.org

सेंट्रल पब्लिक स्कूल (Central Public School), न्यू भूपालपुरा<br />फीस रेंज: ₹40,000 – ₹54,480 (डे स्कूल), ₹1.7 लाख – ₹1.85 लाख (बोर्डिंग)<br />विशेषताएं: सीबीएसई से मान्यता प्राप्त, खेल-कूद व डिजिटल क्लासेस की सुविधा<br />संपर्क: 0294-2415641 / 2413651<br />ईमेल: info@cpsudaipur.com<br />वेबसाइट: www.cpsudaipur.com

सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St. Anthony’s School), ट्रांसपोर्ट नगर<br />फीस रेंज: संपर्क कर पुष्टि करें<br />विशेषताएं: विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी की पढ़ाई, अनुभवी शिक्षक<br />संपर्क: +91-9785400879, +91-7891187879<br />ईमेल: sas_udr@rediffmail.com<br />वेबसाइट: www.sasudaipur.com

द विजन एकेडमी (The Vision Academy), गुलाब बाग रोड<br />फीस रेंज: ₹53,000 (वार्षिक अनुमानित)<br />विशेषताएं: स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब<br />संपर्क: 0294-2423724, +91-9509801823<br />ईमेल: thevisionacademy08@gmail.com<br />वेबसाइट: www.thevisionacademyudaipur.com

एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल (MDS School), हिरण मगरी<br />फीस रेंज: ₹1.6 लाख वार्षिक (बोर्डिंग सहित)<br />विशेषताएं: प्रतियोगी परीक्षाओं (JEE/NEET) की तैयारी, आधुनिक सुविधाएं<br />संपर्क: 0294-2462523 / 2462100<br />ईमेल: mds@mdsudaipur.org<br />वेबसाइट: www.mdsudaipur.org

उदयपुर के ये स्कूल बजट में रहते हुए भी उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. स्कूल का चुनाव करते समय बच्चों की ज़रूरतों, पाठ्यक्रम, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ और परिवहन जैसी सुविधाओं को भी ध्यान में रखना ज़रूरी है. बेहतर होगा कि अभिभावक दाख़िले से पूर्व एक बार संबंधित स्कूल में विजिट अवश्य करें.