Published On: Wed, Jun 26th, 2024

ये फल करता है बारिश की भविष्यवाणी! इस तरह देता है इशारा, बताया- अबकी साल कैसा रहेगा मॉनसून


आज के समय में विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है. आने वाले कुछ घंटों में मौसम का कैसा हाल होगा, इसकी भी भविष्यवाणी कर दी जाती है. साथ ही कई महीनों तक का वेदर फॉरकास्ट भी अब पॉसिबल है. लेकिन पहले के समय में ऐसा नहीं था. पहले लोग प्रकृति के इशारों के आधार पर इनका अंदाजा लगाते थे. अगर चिड़ियां ऊपर अंडे देती थी तो समझा जाता था कि बारिश अच्छी होगी. इस कारण उसने ऊंचाई पर अंडे दिए हैं. इसके अलावा एक खास फल भी मौसम की भविष्यवाणी करता है.

हम बात कर रहे करौंदों की. जी हां, माऊंट आबू के लोग करौंदों के जरिये बारिश का अनुमान लगाते हैं. ऐसे में इस साल पेड़ों पर जिस तरह से फल लटक रहे हैं, उसे देखकर कहा जा रहा है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी लंबे समय से इन फलों के आधार पर ही आने वाले मॉनसून का अंदाजा लगाते आए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि ये भविष्यवाणी अक्सर सही साबित होती है.

हुई है अच्छी पैदावार
माउंट आबू के स्थानीय लोग पशु-पक्षियों के हाव-भाव और प्रकृति के दूसरे इशारों के आधार पर बारिश का अनुमान लगाते हैं. इसमें करौंदों की उपज भी शामिल है. इस साल पेड़ों में काफी फल आए हैं. इस कारण अंदाजा लगाया जा रहा है काफी अच्छी बारिश होगी. जिस साल फल कम लगते हैं, उस साल मॉनसून कमजोर रहता है. हालांकि, इस बार किसानों को बारिश से काफी उम्मीदें हैं.

स्वास्थ्य के लिए वरदान है करौंदा
बात अगर करौंदे की करें, तो माउंट आबू में ये फल काफी होता है. यहां ये फल कई ग्रामीणों की आजीविका का जरिया है. इसे तोड़कर अहमदाबाद, मुंबई, सूरत आदि जगहों पर भेजा जाता है. लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. बता दें कि इस पेड़ में आठ से दस साल में फल आते हैं. इसकी लंबाई दस से पंद्रह फ़ीट होती है और ये जून में पक जाता है. हेल्थ के लिए भी ये काफी फायदेमंद है. खासकर पेट के लिए ये वरदान है. इस कारण पेट संबंधी रोगों से जूझ रहे लोग इसे चाव से खाते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Monsoon news, Monsoon Update, Weird news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>