Published On: Wed, Jul 17th, 2024

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: कांवड़ यात्रा के बाद लिखित परीक्षा होने के आसार, 60244 पदों पर होनी है सीधी भर्ती


UP constable recruitment exam: Exam likely to be held after Kanwar Yatra, direct recruitment to be done on 60,

UP Constable Recruitment Exam
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए छह माह में दोबारा लिखित परीक्षा कराने की कवायद में एक माह की देरी हो सकती है। परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की राह में कांवड़ यात्रा और बाढ़ रुकावट डाल रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक यात्रा खत्म होने और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद अब सितंबर तक अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है।

Trending Videos

बता दें कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा फरवरी माह में हुई थी, जिसका पेपर लीक होने की वजह से छह माह में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था। बोर्ड के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक अगस्त माह में परीक्षा आयोजित करने की कवायद में जुटे थे, हालांकि कांवड़ यात्रा की वजह से पश्चिमी उप्र के तमाम जिलों में परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने और प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात की वजह से इसमें अब देरी हो सकती है। 

बता दें कि भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के चयन का कार्य तकरीबन पूरा कर लिया है। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा बनाए गये नियमों के मुताबिक की जाएगी, ताकि गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>