Published On: Thu, Jul 18th, 2024

यूपी ट्रेन हादसे के बाद बिहार की इन गाड़ियों का बदला रूट, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के गोंडा में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के शिकार हो गई है। ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। और 5 डिब्बे पलट गए हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है, वहीं कई लोग घायल हुए है। रेलयात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जो इस प्रकार हैं।

सोनपुर- 06158262299

हाजीपुर- 8252912078

बरौनी- 8252912043

समस्तीपुर- 8102918840, 06274232131

वाणिज्य नियंत्रक / समस्तीपुर : 9771428963, 06284232250

ट्रेन हादसे के चलचे रेलवे रूट भी प्रभावित हुआ है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। जिसमें सात ट्रेनें शामिल हैं। 

12553 (सहरसा-नई दिल्ली ) वाया बढ़नी-गोंडा 

12565  (दरभंगा-आनंद विहार)  वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी 

12557 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार)    वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी 

15273 (रक्सौल-आनंद विहार)  वाया बढ़नी-गोंडा

19038 (बरौनी-बांद्रा टर्मिनस) वाया बढ़नी-गोंडा

13019 (हावड़ा-काठगोदाम) वाया बढ़नी-गोंडा

14673 (जयनगर-अमृतसर) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी 

यह भी पढ़िए- यूपी में रेल हादसा; चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे, चार की मौत, कई घायल

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कटिहार रेल मंडल के अधिकारी अलर्ट मोड पर चले गए हैं। कटिहार रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोल दिया गया है।  ताकि संबंधित ट्रेन की यात्रियों से जानकारी प्राप्त करने में परिजनों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क काम करना तुरंत शुरू कर दिया गया है।  अभी तक मिली जानकारी के अनुसार संबंधित ट्रेन में कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले करीब 187 रेल यात्री तथा किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले 241से अधिक रेल यात्री उसे ट्रेन में सवार थे।  

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>