Published On: Sat, Jul 6th, 2024

यूपी का मौसम: गोरखपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में भारी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट


Weather of UP: Heavy rain in many districts including Gorakhpur, Prayagraj, alert issued for these districts

पूरे प्रदेश में हो रही है जमकर बारिश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



गोरखपुर, प्रयागराज समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार को इन दोनों शहरों में 103 व 60 मिमी से अधिक बारिश हुई। इसी तरह हरदोई, बाराबंकी, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर, बरेली, नजीबाबाद आदि शहरों में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार को भी बरसात की तीव्रता बरकरार रहेगी। सोमवार से इसकी तीव्रता में कमी आने के आसार हैं। बारिश बंद नहीं होगी, लेकिन कम होने के आसार हैं। खास कर तराई क्षेत्रों में बारिश कम होने से बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी।

इन इलाकों के लिए अलर्ट

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास बहुत भारी बारिश के आसार हैं। वहीं देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल, बदायूं और आसपास भी अच्छी बरसात के संकेत हैं। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

लखनऊ में जमकर बारिश

राजधानी लखनऊ में शनिवार की शाम जमकर बारिश हुई। शाम 6 बजे करीब हुई इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति की पैदा हो गई। इसके अलावा बारिश से कई क्षेत्रों की बिजली भी कट गई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>