Published On: Sat, Nov 16th, 2024

यूपी उपचुनाव: अयोध्या के झटके से कटेहरी में उबरने की कोशिश, जीत के लिए BJP ने झोंका पूरा दम; सपा से सीधी टक्कर


भाजपा अयोध्या के झटके से कटेहरी उपचुनाव में उबरने की कोशिश कर रही है। जीत के लिए BJP ने पूरा दम झोंक दिया है। यहां सपा से सीधी टक्कर है। 


loader

BJP is putting in all its efforts to win Katehari by-election After losing Lok Sabha elections in Ayodhya

कटेहरी में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर।
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक



विस्तार


यूपी में इन दिनों उपचुनाव को लेकर पार्टियां मैदान में डटी हुई हैं। अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली हार के झटके से उबरने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव को जीतने के लिए पूरा दम लगा रखा है। यहां से भाजपा को बड़ी आस है। सरकार की तरफ से लंबे समय से बार-बार यह संदेश दिया जा रहा है कि अयोध्या के साथ ही अंबेडकरनगर का भी विकास प्राथमिकता पर होगा।

मालूम हो कि अंबेडकरनगर जनपद का सृजन करीब तीन दशक पहले अयोध्या (तत्कालीन फैजाबाद ) जनपद को ही विभक्त कर हुआ था। ऐसे में अयोध्या से खासी नजदीकी अभी भी यहां के लोगों को रहती है। इसे भांपते हुए ही बीजेपी और सरकार की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि अयोध्या की तर्ज पर यहां का भी विकास होगा। 

यह भी पढ़ेंः- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ: 14 दिन और 17 लड़कियां, रहस्यमयी तरीके से लापता; बाजार…कोचिंग तो कोई खेत से गायब

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>