यूनुस आप पर लानत है…हिन्दू ने सुनाई बांग्लादेश में अत्याचार की दास्तान

नई दिल्ली/कोलकाता. पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीन की सत्ता जाने के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर लगातार जारी है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने माइनॉरिटी कम्यूनिटी के खिलाफ जारी मारकाट पर लगाम लगाने की बात कही थी, लेकिन उनका प्रयास सिर्फ बातों तक ही सीमित रहा. बांग्लादेश में खासकर हिन्दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. भारत से बांग्लादेश घूमने एक शख्स ने वहां की दास्तान बयां की है. उन्होंने बताया कि भीड़ को जैसे ही पता चला कि वह हिन्दू समुदाय से हैं तो उनपर हमला कर दिया गया. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे. बता दें कि पड़ोसी देश में शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद से हिंसा की आग भड़की हुई है. उन्मादी भीड़ अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बना रही है.
दरअसल, सायन घोष ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश गए थे. वहां उनके साथ रूह कंपा देने वाली घटना घटी. उनकी हालत को देखते हुए उस भयावह मंजर का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सायन घोष अभी भी ठीक तरह से बात नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि आपने बांग्लादेश में सड़क पर कह दिया कि आप हिन्दुस्तानी हैं तो लोग आप पर हमला कर दिया जता है. सायन घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के बेलघोरिया के रहने वाले हैं. सायन किसी तरह अपनी जान बचाकर भारत आने में सफल रहे. हलांकि, उनके परिजन अभी भी उनको लेकर चिंतित हैं, क्योंकि वह सदमे में हैं.
हिन्दू का पता चलते ही हमला
बांग्लादेश में हुई हिंसा की चपेट में आए सायन घोष ने कहा कि मुस्लिम भीड़ को जब पता चला कि वह हिन्दू हैं और भारत से हैं तो उनपर हमला कर दिया गया. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में फंसे लोगों को जल्द वहां से निकाला जाना चाहिए. सायन ने बताया कि वह 23 नवंबर को बांग्लादेश गए थे और उन्हें 26 नवंबर को वापस आना था. उन्होंने बताया कि वह जब अपने दोस्त के साथ बाजार में थे तो मुस्लिम भीड़ ने उनसे पूछा कहां से हो? सायन ने जब बताया कि वह भारत से हैं और उनका ताल्लुक हिन्दू समुदाय से है तो भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. सायन ने आगे बताया कि कुछ लोग उनके दोस्त के आकर उन्हें धमकी भी दी. हालांकि, इस दौरान वह किसी तरह से अपनी जन बचाकर भारत आने में सफल रहे.
पहले दिया धक्का, फिर मारा चाकू
सायन घोष ने कहा कि जब वह अपने दोस्त के साथ बाजार घूमने गए थे. उसी दौरान भीड़ आई और उनकी पहचान जानने के बाद उनपर हमला कर दिया गया. पहले उन्हें धक्का दिया गया और बाद में उनपर चाकू से हमला कर दिया गया. सायन ने आगे बताया कि जब उन्होंने एंबुलेंस वालों को कॉल किया तो पुलिस उनसे पहचान के बारे में पूछने लगी. उन्होंने बताया कि इन्हीं सब चक्कर में उन्हें अस्पताल पहुंचने में 4 घंटे लग गए. हालांकि, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया गया. बता दें कि बांग्लादेश् में तख्ता पलट के बाद से ही लगातार हिंसा हो रही है.
Tags: Bangladesh news, National News
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 21:27 IST