युवक की संदिग्ध हालत में मौत, रिपोर्ट दर्ज करने को भटक रहा परिवार

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सादतपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन पिछले पांच दिनों से अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस के सामने गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस मौत के मामले में जांच के लिए तैयार नहीं है। पुलिस एक दूसरे के इलाके में घटना होने की बात कह जांच से बच रही है। दरअसल, सादतपुर गांव निवासी रघुवीर सिंह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उसके जीजा ललित बिष्ट ने बताया कि 25 अगस्त शाम रघुवीर अपने ऑसिफ गुरुग्राम से सादतपुर पहुंचा, लेकिन वह अपने घर न जाकर पास रहने वाले दोस्त लव के साथ चला गया। रघुवीर के परिवार को इसकी भनक नहीं थी। 26 अगस्त को लव की मां रघुवीर के घर आई और बताया कि लव-रघुवीर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। रघुवीर का परिवार जब अस्पताल पहुंचा तो पता चला उसकी मौत हो गई है और शव जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। आरोप है कि जब परिवार लव के घर पहुंचा वहां ताला लगा हुआ था। मौत जग प्रवेश चंद अस्पताल में हुई थी, इसलिए मंगलवार को न्यू उस्मानपुर थाना ने रघुवीर का पोस्टमार्टम करवाया।
रघुवीर के परिजनों ने बताया कि न्यू उस्मानपुर थाना ने बताया कि हादसा ट्रोनिका सिटी में हुआ था। वहां पर गए तो वहां की पुलिस ने कहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। इसके बाद कहा गया कि अंकुर विहार में हादसा हुआ है। परिवार प्राथमिकी दर्ज करवाने वहां गया तो वहां की पुलिस ने कहा कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ और न ही कोई पीसीआर कॉल आई। परिवार जिस जगह रहता है वहां का थाना खजूरी खास लगता है, इस थाने के पुलिसकर्मियों ने परिवार से कहा कि जहां हादसा हुआ, वहां जाकर मामला दर्ज करवाओ। आरोप लगाया कोई थाना प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहा है न ही लव को गिरफ्तार कर उससे पता कर रहा है कि हादसा कैसे हुआ।
हादसा अंकुर विहार थाना क्षेत्र में हुआ है। जांच भी वहां की पुलिस करेगी।
– डा. जाय टिर्की, पुलिस उपायुक्त, उत्तर पूर्वी दिल्ली