Published On: Wed, Dec 4th, 2024

यहां से किया BTech,पहली बार में प्रीलिम्स नहीं कर पाई पास, फिर IPS से बनीं IAS



UPSC IAS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा, जिसे भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल लाखों उम्मीदवारों को अपने सपनों के पीछे भागने का अवसर देती है. हालांकि, केवल कुछ ही लोग इस चुनौतीपूर्ण सफर में सफलता प्राप्त करते हैं. कई बार असफलताओं से हताश होकर लोग हार मान लेते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने दृढ़ निश्चय और अटूट मेहनत के बल पर सफलता की मिसाल कायम करते हैं. ऐसी ही कहानी एक IAS ऑफिसर की है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट
IAS ऑफिसर अर्पिता थुबे (IAS Arpita Thube) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 214 रैंक हासिल की हैं. वह महाराष्ट्र महाराष्ट्र के ठाणे शहर की रहने वाली हैं. उनका बचपन से ही एकेडमिक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. उनका सपना था देश की सेवा करना, और इस दिशा में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की.

दूसरे प्रयास में बनीं IPS
अर्पिता ने पहली बार वर्ष 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी. हालांकि, वह प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर सकीं. यह उनके लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने इसे हार मानने के बजाय, एक सीख के रूप में लिया. इसके बाद वर्ष 2020 में अपनी तैयारी को और मजबूत बनाकर उन्होंने दोबारा प्रयास किया. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 383वीं रैंक हासिल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में अपनी जगह बनाई. हालांकि, अर्पिता का असली सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होना था.

UPSC में हासिल की 214 रैंक
वर्ष 2021 में अर्पिता ने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा दी. लेकिन इस बार भी वह अपने लक्ष्य तक पहुंचने से चूक गईं. असफलता के बावजूद उनका हौसला कमजोर नहीं पड़ा. इसके बाद अपने चौथे और अंतिम प्रयास के लिए अर्पिता ने अपने IPS ड्यूटी से छुट्टी लेकर खुद को पूरी तरह से तैयारी में झोंक दिया. वर्ष 2022 में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम तब देखने को मिला जब उन्होंने अपने सपने को साकार करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में सफलता प्राप्त की.

युवाओं के लिए हैं प्रेरणा
अर्पिता थुबे की यात्रा यह साबित करती है कि असफलताएं केवल सीखने का अवसर होती हैं. उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों की ओर बढ़ते हुए असफलताओं से हार मानने के बजाय, लगातार प्रयास करते रहते हैं. अर्पिता ने यह दिखाया कि सच्ची मेहनत और दृढ़ निश्चय से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है. उनकी कहानी केवल एक सफलता की नहीं, बल्कि धैर्य, मेहनत और संकल्प की गहराई को समझने की भी है.

ये भी पढ़ें…
दूरसंचार विभाग में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 151000 मिलेगी सैलरी
हिंदी मीडियम से स्कूलिंग, कक्षा 12वीं में 93.6% अंक, ऐसे क्रैक किया NEET, इस टॉप मेडिकल कॉलेज से की MBBS

Tags: IAS Officer, IPS Officer, Success Story, UPSC

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>