यहां बाजार से आधी कीमत में मिल रहे पानीपत के ब्रांडेड कंबल, क्वालिटी एक दम धांसू, खरीदारों का लगा तांता

करौली. करौली शहर से गुजरने वाला NH 11b हाईवे इन दिनों पानीपत के खास गर्म कंबलों से लदा हुआ नजर आ रहा है. बरखेड़ा नदी के पास हाईवे का एक किनारा इन रंग-बिरंगे कंबलों से पूरी तरह सजा हुआ है. हाईवे से आते-जाते लोग इन पानीपत के कंबलों की चमक से प्रभावित होकर अपने वाहनों और कदमों को ब्रेक दे रहे हैं. करौली की सिद्धार्थ सिटी के सामने NH 11b हाईवे की लेफ्ट साइड, पानीपत के इन कंबलों से 100 मीटर तक ढकी हुई नजर आ रही है. शहरवासी भी इन दिनों इन कंबलों को खरीदने के लिए सिद्धार्थ सिटी के सामने हाईवे पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
पानीपत से आने वाले यह गर्म कंबल लोगों को बाजारों में बिकने वाले कंबलों से भी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए लोग इन्हें करौली-गंगापुर मार्ग पर जमकर खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. खासतौर से इन कंबलों की चमक लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है. पानीपत के यह ब्रांडेड कंबल यहां लोगों को बेहतरीन क्वालिटी के साथ बाजारों से आधे दामों पर भी मिल रहे हैं. इसलिए सर्दी के मौसम के लिए लोगों इन कंबलों को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. पानीपत से आने वाले दर्जनों व्यापारी इन गर्म कंबलों को सिद्धार्थनगर के सामने NH 11 भी हाईवे पर पिछले सात-आठ दिनों से बेच रहे है. इस हाईवे पर पानीपत के खास कंबलों की बाजारों से ज्यादा वैरायटी भी मौजूद हैं.
रजाई से भी बेहतरीन है यह कंबल
पानीपत से आकर इन कंबलों को यहां बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि यह कंबल रजाई से भी बेहतरीन है. इन कंबलों को लोग रजाई की जगह इस्तेमाल करते हैं. व्यापारियों का कहना है कि यह सभी कंबल सुपर सॉफ्ट कंपनी के हैं. जिनकी हमारे पास कई अच्छी-अच्छी वैरायटीयां हैं. करौली में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से पानीपत से आने वाले इन कंबलों की सेल भी रोजाना जमकर हो रही है. पानीपत से आए व्यापारियों का कहना है कि रोजाना यहां उनके 100 से 150 कंबल बिक रहे हैं.
बाजार से सस्ते हैं यहां पानीपत के कंबलों के दाम
व्यापारियों का कहना है कि हमारे कंबलों की रेट बाजारों से कम है. इसलिए रोजाना डेढ़ सौ कंबल बिक रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे पास कंबलों की भी 10 से 12 ब्रांडेड वैरायटी है. जिनकी कीमत ₹500 से लगाकर, क्वालिटी के हिसाब से 800, 1500, 2000, 2500, 3000 से 5000 रुपए तक है.
सर्दी के लिए बहुत बेहतरीन है पानीपत के कंबल
पानीपत से इन कंबलों को बेचने आए व्यापारियों का कहना है कि सर्दी के लिए यह कंबल बहुत बढ़िया चीज है और बाजारों से कम दामों में भी उपलब्ध है. व्यापारियों का कहना है कि जो कंबल बाजारों में ₹2000 तक बिक रहे हैं. वहीं हमारे यहां पर 1200 से ₹1300 में उपलब्ध है. हमारे कंबलों की क्वालिटी भी बाजारों से सुपर है. यह सारे कंबल सुपर सॉफ्ट कंपनी का माल है.
Tags: Karauli news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 11:10 IST