यहां खाली हाथ हो सकती है भाजपा, लेकिन अब आशाजनक हैं संभावनाएं- पीयूष गोयल

Loksabha Election 2024: मुंबई उत्तर से भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नेटवर्क18 ग्रुप के प्रधान संपादक राहुल जोशी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हमने सोचा था कि भाजपा खाली हाथ रह सकती है, लेकिन अब वहां की संभावनाएं भी बहुत आशाजनक दिख रही है.
केरल और तमिलनाडु में भाजपा का खाता खुलने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिल्कुल, हम अपना खाता जरूर खोलेंगे. लगभग सभी सहमत हैं. केरल में हम अपना खाता खोलेंगे और ऐसा कि सीटों और वोट शेयर दोनों के मामले में चौंका देंगे. उन्होंने कहा कि केरल और तमिलनाडु में भाजपा की स्थिति लगभग एक जैसी है. हम निश्चित रूप से दो सीटें तक कर चार से पांच सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं.
इन राज्यों में बेहद आशाजनक है प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में इन तीन राज्यों में हमें जनता से भाजपा के लिए अपेक्षा से कहीं बेहतर प्रतिक्रिया, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हमने सोचा था कि भाजपा खाली हाथ रह सकती है, लेकिन अब वे भी बहुत आशाजनक दिख रहे हैं. इन राज्यों में हम बहुत मजबूती से दौड़ में हैं, और मुझे लगता है कि हम निश्चित रूप से जीतेंगे.
वहीं, दक्षिण भारत की 130 सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना था कि अगर हम पूरे दक्षिण को देखें, तो एक समय तीन या चार राज्यों में हमारी उपस्थिति लगभग नगण्य थी. और आज, हम एकमात्र पार्टी हैं, जिसकी हर राज्य में उपस्थिति है. जैसे ही हम केरल, तमिलनाडु में अपना खाता खोलेंगे, और इस बार आंध्र में हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे, जैसा कि आपने विजयवाड़ा में प्रतिक्रिया से भी अनुमान लगाया होगा, जो आश्चर्यजनक था.
यह भी पढ़ें: पीयूष गोयल बोले- 400 पार करेगी बीजेपी, विपक्ष के पास न नेता है, न नेतृत्व, न नीति
तेलंगाना और कर्नाटक को लेकर क्या बोले पीयूष गोयल?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तेलंगाना में जिस तरह से हालात बन रहे हैं, हम विपक्ष और सत्ता पक्ष से कहीं आगे हैं. और कर्नाटक में हम काफी हद तक अपनी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहे हैं.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Piyush goyal
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 11:04 IST