यमुनानगर में स्कूटी सवार युवकों से 8 लाख कैश पकड़ा: पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर संबंधित विभाग को किया सूचित, युवक छोड़े – Yamunanagar News

मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी सतीश कुमार।
यमुनानगर में पुलिस ने दो युवकों को रात के समय आठ लाख कैश के साथ पकड़ा है। युवक एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों पर पकड़ पूछताछ की और पैसे अपने कब्जे में लेकर युवकों की आईडी नोट कर उन्हें छोड़ दिया। मामले में इनकम टैक्स विभा
.
बीती रात गश्त के दौरान एंटी नारकोटिक सेल की टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए सिटी थाना क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान उन्हें एक्टीवा और बाइक पर तीन युवक घूमते नजर आए जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। उनमें से स्कूटी सवार युवक स्कूटी को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
एक्टिवा पर रखे बैग में था कैश
उसके साथ बाइक पर दो लड़के भी थे, जिन्हें पुलिस टीम ने काबू कर लिया था। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सूरज व उत्कृष्ट बताया। इसी दौरान टीम की नजर एक्टिवा पर पड़ी, जिसके ऊपर एक बैग रखा हुआ था। तलाशी लेने पर बैग के अंदर भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ, जिसकी गिनती करने पर वह 8 लाख बना।
युवकों से पूछने पर उन्होंने यह कैश सुभाष इंडस्ट्री का बताया। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने इसकी सूचना यमुनानगर सिटी थाना में दी। दोनों युवकों और पैसे से भरे बैग को सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवकों पूछताछ कर उनकी आईडी नोट की और कैश को अपने कब्जे में लेकर उन्हें छोड़ दिया।
संबंधित विभाग को किया सूचित
यमुनानगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई भी व्यक्ति इन रुपयों पर दावा करने नहीं आया है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी भारी नकदी लेकर ये युवक किसे देने जा रहे थे और पुलिस को देखकर इन्होंने भागने की कोशिश क्यों की। यदि कोई इस राशि पर दावा करता है तो उसे आयकर विभाग से भी संपर्क करना होगा। फरार युवक की तलाश जारी है।