Published On: Fri, May 23rd, 2025

यमुनानगर में महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, सत्संग से लौटते ही चढ़ा बुखार, संपर्क में आए दूसरे लोग किए आइसोलेट


Last Updated:

Yamuna Nagar Corona Virus: यमुनानगर की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला राधा स्वामी सत्संग में शामिल होने मोहाली गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं.

महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, सत्संग से लौटते ही चढ़ा बुखार, लोग किए गए आइसोलेट

कविड-19 फिर पैर पसार रहा है. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
  • महिला के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग हो रही है.
  • सभी को 15 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा.

यमुनानगर (परवेज खान). हरियाणा के यमुनानगर की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और महिला के संपर्क में आए परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जिला सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि यह महिला राधा स्वामी सत्संग में शामिल होने मोहाली गई थी. सत्संग के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे वहीं के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सैंपल लिए गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि महिला पहले से ही सांस की बीमारी से पीड़ित है और उसके संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

सभी लोग 15 दिनों के लिए आइसोलेशन में

डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि इस मामले में भी कोविड बचाव की सभी गाइडलाइनों को सख्ती से लागू किया जाएगा. महिला के संपर्क में आए सभी लोगों को 15 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनके सैंपल लिए जाएंगे.

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और बार-बार हाथ धोएं. यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार जैसी लक्षण लगातार महसूस हों, तो तुरंत जांच कराएं. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

गौरतलब है कि इससे पहले, गुरुग्राम में दो नए केस सामने आए हैं. बुधवार को फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटिव युवक मिला था. वहीं, अब तक हरियाणा में कुल चार मामले रिपोर्ट हुए हैं. ढाई साल बाद फिर से हरियाणा में कोरोना के मामले प़ॉजिटिव मिले हैं.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeharyana

महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, सत्संग से लौटते ही चढ़ा बुखार, लोग किए गए आइसोलेट

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>