मोहाली के होटलों चल रही थी चंडीगढ़ की शराब: एक्साइज विभाग ने रात में छापेमारी की, 200 से अधिक बोतल जब्त – Mohali News

पंजाब पुलिस ने देर रात मोहाली के होटलों व ढाबों में दबिश दी।
पंजाब सरकार के पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने बुधवार और वीरवार देर रात मोहाली में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान होटल और ढाबों पर फोकस किया गया, जहाँ चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। ए
.
जेनरेटर में शराब छिपाकर करते थे तस्करी अमृतसर के मजीठा में शराब से हुई मौत के बाद यह एक्शन किया गया है। इस दौरान एक्साइज कमिश्नर दीवान चंद शर्मा और एक्साइज कमिश्नर खुद फील्ड में उतरे थे। साथ ही, रात में यह चेकिंग मुहिम चली है। उन्होंने बताया कि दो सौ से अधिक शराब की बोतलें पकड़ी जा चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जहाँ पर रेड की गई थी, वहाँ बाहर रखे जेनरेटर में शराब रखकर रात को 12 बजे के बाद सप्लाई की जाती थी। अधिकारियों ने कहा कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मौके पर जाकर जांच करते हुए।

पुलिस की टीमें मौके पर जाकर शराब ले जाते हुए।
550 शराब की पेटी बरामद इससे पहले पंजाब पुलिस ने लालडू एरिया में हडेंसरा में नाके पर शराब से भरा ट्रक काबू किया था। उससे से 550 शराब की बोतले बरामद हुई। यह शराब चंडीगढ़ की बनी हुई थी, जो कि सप्लाई होने के लिए हरियाणा और अन्य राज्यों में जा रही थी। इस दौरान ट्रक चालक और कंडक्टर को काबू किया गया था। दोनों ही राजस्थान के रहने वाले थे। इससे पहले, पटियाला पुलिस ने शंभू के पास से 600 लीटर मेथनॉल पकड़ी थी।