Published On: Fri, Aug 9th, 2024

मोहाली के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक: बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद बाहर नहीं घूमेंगे, नौजवान सभा का फैसला – Mohali News



मोहाली के गांव जंडपुर में प्रवासी लोगों को लेकर बनाए नियमों संबंधी लगाए गए बोर्ड।

पंजाब के मोहाली स्थित गांव मुंधों संगतियां में अभी प्रवासी लोगों को गांव छोड़ने का प्रस्ताव पास होने संबंधी मामला सामने आया था। वहीं, अब खरड़ के साथ लगते गांव जंडपुर की नौजवान सभा ने प्रवासी लोगों को लेकर बड़ा फैसला लिया।

.

सभा ने तय किया है कि प्रवासी व्यक्ति गांव में पान, गुटखा, बीड़ी नहीं पी सकेंगे। वहीं, जिस भी मकान में वह रहेंगे, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी। एक कमरे में दो से अधिक प्रवासी नहीं रह पाएंगे। इसके अलावा नौ बजे के बाद वह गांव नहीं घूमेंगे।

अगर कोई प्रवासी अपराध में शामिल पाया जाता है, तो जिस घर में वह रहेंगे, उसका मकान मालिक भी जिम्मेदार होगा । इस संबंधी बोर्ड गांव में लगा दिए हैं। पहले 15 दिन सभा के लोग घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके बाद उन जुर्माना भी लगाया जाएगा।

गांव की बेहतरी के लिए उठाया कदम

नौजवान सभा के मेंबर व वार्ड नंबर चार के पार्षद गोविंदर सिंह चीमा ने बताया कि प्रवासी लोग जहां दिल करता हैं, गदंगी फैंक देते हैं। उचित कपड़े तक नहीं पहनते हैं। इसके अलावा अपराध की वारदाते बढ़ रही हैं। इसके बाद इस दिशा में सभा ने फैसला लिया गया है। जैसी बड़ी रिहायशी सोसाइटियों के अपने नियम होते हैं, वैसे ही हमने तय किए हैं। उम्मीद है कि सभी लोग इस चीज का पालन करेंगे।

आम लोगों पर लागू होंगे नियम

चीमा ने कहा कि सभा में गांव के प्रत्येक घर का एक सदस्य शामिल हैं। यह नियम प्रवासी लाेगों पर ही नहीं, बल्कि आम लोगों पर लागू किए जाएंगे। वह चाहते हैं कि उनके गांव का माहौल खराब न हो। वह इस बारे में अभी तक लोगों से अपील कर रहे हैं। इसके बाद सख्ती की जाएगी।

नौजवान सभा ने 10 नियम तय किए हैं

1. प्रवासी लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी होगी

2. प्रवासी पान, बीड़ी, गुटखा गांव में नहीं पी सकेगा।

3. जहां पर प्रवासी रहेंगे, वहां पर कूडे़दान जरूरी होगा, इसकी जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी।

4. प्रवासी रात नौ बजे के बाद गांव में घूमते नजर नहीं आएंगे।

5. मकान में जितने लोग रहते है, उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए। एक कमरे में दो लोगों से अधिक न हो

6 प्रवासी अर्ध नग्न होकर घूमते नजर नहीं आने चाहिए

7 नाबालिग बच्चे बिना कागज या नंबर प्लेट के कोई वाहन नहीं चला पाएंगे।

8. किराएदारों के वाहनों की पार्किंग जरूरी है, किसी का वाहन सड़क व गली में खड़ा नहीं होना चाहिए।

9 पानी की समस्या एक घर को एक कनेक्शन का सही प्रयोग करना होगा।

10. अगर कोई प्रवासी व्यक्ति किसी गैर कानूनी या गांव में किसी वारदात को अंजाम देता है तो मकान मालिक जिम्मेदार होगा।

11. विवाह व बच्चे के पैदा होने पर किन्नरों को 2100 रुपए बधाई दी जाएगी।

.
Mohali village Migrants not allowed to smoke and verification is necessary Update



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>