Published On: Tue, Nov 19th, 2024

मोबाइल पर आया शादी का न्यौता, ना OTP ना मैसेज, खोलते ही कंगाल हो गया शख्स


भारत में साइबर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. ठग आए दिन ठगी के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. इसकी ख़ास वजह है. दरअसल, ठग अपने एक तरीके के वायरल हो जाने के बाद तुरंत दूसरे आइडिया को अपनाने में जुट जाते हैं. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसी में साइबर ठगों ने वेडिंग कार्ड्स के जरिये फ्रॉड का नया तरीका शुरू किया है.

जयपुर में रहने वाले एक शख्स ने साइबर थाने में अपने साथ हुए फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया है. शख्स ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक वेडिंग कार्ड आया था. शादी का ये इन्विटेशन कार्ड उसके लिए जी का जंजाल बन गया. जैसे ही उसने शादी का कार्ड खोला, उसके खाते से दस हजार गायब हो गए. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस ट्रांजेक्शन में ना तो कोई मैसेज आया ना ओटीपी. फिर आखिर कैसे ये फ्रॉड हो गया?

ऐसे चल रहा खेल
ये घटना हुई जयपुर के सांगानेर निवासी सोमिल के साथ. सोमिल ने बताया कि उसके मोबाइल पर शादी का न्योता आया था. ई-कार्ड पर सोमिल ने जैसे ही क्लिक किया, उसका नंबर ब्लॉक हो गया. लेकिन इसके बाद पता चला कि उसके खाते से दस हजार निकाल लिए गए हैं. बिना ओटीपी के ही साइबर फ्रॉड्स ने ये क्राइम कर डाला. इसके लिए ख़ास तरीका अपनाया गया था.

लिंक में झोल
दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स शादी के इन्विटेशन कार्ड जैसा दिखने वाला एक मैसेज भेजते हैं. लोग कन्फ्यूज होकर इस फाइल पर क्लिक कर देते हैं. फाइल के खुलते ही लोगों के फोन में एक ख़ास एप डाउनलोड हो जाता है. ये हिडेन फाइल होता है और इसके जरिये लोगों के मोबाइल का एक्सेस साइबर क्रिमिनल्स तक चला जाता है. इसे रिमोट एक्सेस एप्स कहते हैं. ये ऐप एपीके फॉर्मेट में आता है. अब इस लिंक के जरिये ही लोगों के खाते से पैसे उड़ाए जा रहे हैं.

Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Cyber Knowledge, Marriage news, Shocking news, Wedding story

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>